3 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

चमोली हादसा- करन माहराने जताया दुख, सरकार से की ये मांग

चमोली हादसा- करन माहराने जताया दुख, सरकार से की ये मांग

उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने जनपद चमोली में अलकनंदा नदी के तट पर नमामि गंगे परियोजना का ट्रांसफार्मर फटने से करंट लगने से हुई दुर्घटना में मारे गये लोगों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। उन्होंनें कहा कि इस हृदय विदारक दुर्घटना में 16 से अधिक लोग असमय काल कल्वित हो गये हैं और कई गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं उनके परिजनों के लिए यह असहनीय दुःख है हम उनके दुःख को बांट तो नहीं सकते परन्तु इस दुःख की घडी में पूरा देश उनके साथ है। उन्होंने इस दुर्घटना मे मारे गये लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। करन माहरा ने इस दुर्घटना में एनएसयूआई के कार्यकर्ता सुमित असवाल की मृत्यु पर शोक प्रकट करते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। उन्होंने कहा कि श्री सुमित असवाल कांग्रेस पार्टी के एक मजबूत कार्यकर्ता थे जिनके निधन से पार्टी संगठन को अपूर्णीय क्षति हुई है। हम सब कांग्रेसजन उनके परिजनों के साथ इस दुःख की घडी में बराबर के सहभाग हैं।

See also  पुल न होने से परेशानी पर डीएम टिहरी की सफाई

करन माहरा ने इस हृदय विदारक घटना के लिए यू.पी.सी.एल. की घोर लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि वर्तमान में पूरे प्रदेश में भारी बरसात एवं आसमानी बिजली गिरने की घटनाएं घटित हो रही हैं तथा ऐसी परियोजनाओं पर काम करते समय सुरक्षा के कडे इंतजामात होने चाहिए थे परन्तु जिस प्रकार की घटना घटित हुई है उससे यू.पी.सी.एल. की लापरवाही स्पष्ट रूप से परिलक्षित होती है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने राज्य सरकार से इस दुर्घटना की उच्च स्तरीय जांच करवाते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने तथा दुर्घटना में मारे गये लोगों के परिजनों को 50-50 लाख रूपये का मुआबजा दिये जाने के साथ ही उनके परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिये जाने की मांग की है।

See also  सीएम धामी ने परिसंपत्ति विवाद पर की समीक्षा जल्द यूपी के मुख्यमंत्री योगी के साथ बैठक की कही बात

करन माहरा ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश नेगी के नेतृत्व में कांग्रेसजनों के प्रतिनिधिमण्डल को घटना स्थल पर स्थिति का जायजा लेने एवं पीड़ितों की मदद के लिए शीघ्र पहुंचने के निर्देश दिये हैं।