3 August 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

बीजेपी में लौटे महावीर रांगड़

बीजेपी में लौटे महावीर रांगड़

केंद्र और राज्य की नीतियों से प्रभावित होकर पूर्व विधायक समेत अनेकों पूर्व विधानसभा प्रत्याशियों ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ भाजपा में घर वापिसी की है । पार्टी मुख्यालय में हुए इस ज्वाइन कार्यक्रम में प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक एवं राज्यसभा सांसद नरेश बंसल और प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने उन्हें सदस्यता दिलाई। आज पार्टी में शामिल होने वालों में बड़ी संख्या उन नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की थी जो किन्ही कारणों से पार्टी छोड़कर चले गए थे । घर वापसी पर उन सभी का स्वागत फूल माला एवं पार्टी का पटका पहनाकर किया गया । इस दौरान अपने संबोधन में  नरेश बंसल ने कहा, आप सभी केंद्र एवं राज्य सरकार की नीतियों एवं मोदी-धामी जी के नेतृत्व से प्रभावित होकर पार्टी में पुनः लौटे हैं । अब आप संगठन की मुख्य धारा से जुड़ गए हैं क्योंकि आप में से अधिकांश पुराने कार्यकर्ता है और पार्टी की रीति नीति से अच्छी तरह वाकिफ है। अब हमसबको एक बड़े मिशन के लिए मिलकर कार्य करना है और आगामी 19 अप्रैल को होने वाले मतदान में पीएम मोदी की जीत का कमल खिलाना है।

See also  चमोली में जिला पंचायत सदस्यों को दिए गए जीत के सर्टिफिकेट

अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले धनोल्टी से पूर्व विधायक महावीर महावीर रांगड ने कहा मोदी और धामी के नेतृत्व में देश प्रदेश विकास की नित्य नई ऊंचाइयों को छू रहा है। देश एवं प्रदेश में विकास की बहती बयार से आज खुद को अलग नहीं रखा जा सकता है। लिहाजा एक राजनीतिक सामाजिक कार्यकर्ता होने के नाते हम सभी उत्तराखंड का दशक बनाने में अपना सहयोग करने यहां आए हैं।

उनके साथ बीजेपी का दामन सामने वालों में दान सिंह भंडारी,भोला सिंह परमार पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष, , पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डोईवाला, जितेंद्र नेगी, कैंट से अमर सिंह स्वाडिया, चमोली से टीका प्रसाद मैखुरी, देहरादून से दिनेश रावत प्रमुख नाम रहे । वहीं किच्छा से अजय तिवारी, वीरेंद्र रावत, रितु डंगवाल के अतिरिक्त श्रीमती उषा रावत, डी रूपाली, वीरेंद्र रावत, रितु डंगवाल, ए पी किमोड़ी ,मुकेश कडवाल ने भी अपने समर्थकों के साथ पार्टी ज्वाइन की।

See also  सीएम धामी ने किया ग्राम्य विकास भवन का शिलान्यास

इस ज्वाइनिंग कार्यक्रम में विधायक खजान दास, केदार जोशी, प्रदेश कार्यालय सचिव कौस्तुभानंद जोशी, कमलेश रमन, केदार जोशी , राजकुमार पुरोहित, राजेंद्र सिंह ढिल्लों, शादाब शम्श एवं अनेकों वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे ।