उत्तराखंड बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवारों ने आज से नामांकन शुरू कर दिया है। अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट से प्रत्याशी अजय टम्टा ने अल्मोड़ा जिला मुख्यायल में बनाए गए नामांकन केंद्र में पर्चा दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य, पूर्व मंत्री और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बिशन सिंह चुफाल मौजूद रहे।
नामांकन से पहले अजय टम्टा ने जागेश्वर धाम में विशेष पूजा अर्चना की। और नामांकन के बाद अल्मोड़ा में बीजेपी की जनसभा भी हुई। बीजेपी ने राज्य की पांचों सीटों पर बड़े अंतर से जीत हासिल करने का लक्ष्य रखा है। अल्मोड़ा सीट से अजय टम्टा लगातार चौथी बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। 2009 में कांग्रेस के प्रदीप टम्टा ने अजय टम्टा को हरा दिया था लेकिन 2014 और 2019 में अजय टम्टा ने प्रदीप टम्टा को मात दी। इस बार भी मुकाबला अजय टम्टा और प्रदीप टम्टा के बीच ही है।
More Stories
पीएम ने लिया उत्तरकाशी हादसे का अपडेट, हर संभव मदद का दिया भरोसा
उत्तरकाशी आपदा पर गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम धामी से की बात
उत्तरकाशी में बादल फटने से आफत, धराली बाजार तबाह, कई लोग बहे