21 November 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

देश की बड़ी ख़बरें

देश की बड़ी ख़बरें

दुनिया भर में देर रात Whatsapp डाउन हो गया है। दुनियां के 70 प्रतिशत यूजर्स प्रभावित हुए। दुनियाभर में वॉट्सऐप डाउन होने से लोग परेशान हो गए। जिसके कारण यूजर्स मैसेज भी नहीं भेज पा रहे थे। भारत के कई शहरों में Whatsapp डाउन होने की जानकारी मिली है। Whatsapp डाउन होने से देश भर के करोड़ों यूजर्स प्रभावित हुए हैं। वॉट्सऐप डाउन की अधिकांश रिपोर्टें देश की नई दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे प्रमुख शहरों से आई हैं। बता दें कि भारत के अलावा अमेरिका, यूके और ब्राजील में भी वॉट्सऐप डाउन होने की खबर सामने आई है। हालांकि, इस मामले में वॉट्सऐप की ओर से फिलहाल कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

संसद का मॉनसून सत्र आज से शुरू होने जा रहा है। यह सत्र 11 अगस्त तक चलेगा। 23 दिनों तक चलने वाले इस सत्र के दौरान कुल 17 बैठकें होंगी। सरकार इन 17 बैठकों के दौरान अपने 31 बिल पेश करने के लिए तैयार है। वहीं, सरकार को घेरने को तैयार विपक्ष मणिपुर हिंसा से लेकर, भारत-चीन बॉर्डर, भारत-चीन व्यापार, संघीय ढांचे, ओडिशा बालासोर ट्रेन हादसे, महंगाई, बाढ़, जातीय जनगणना, राज्यपालों की भूमिका और महिला आरक्षण सहित दो दर्जन से ज्यादा मुद्दों पर सदन के अंदर चर्चा कराना चाहती है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर विमान में ऑक्सीजन मास्क पहने बैठी अपनी मां सोनिया गांधी की तस्वीर साझा की। उन्होंने इसी के साथ एक भावुक संदेश भी लिखा है, ‘‘मां, दबाव में भी अनुग्रह की प्रतीक।” एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि तस्वीर मंगलवार की है जब कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को लेकर नई दिल्ली जा रहे एक चार्टर्ड विमान को भोपाल हवाई अड्डे पर ‘‘आपात” स्थिति में उतारा गया। हालांकि, हवाई अड्डे के निदेशक रामजी अवस्थी ने कहा कि यह ‘‘प्राथमिकता लैंडिंग” थी, न कि ‘‘आपात लैंडिंग”।

हिमाचल BJP के अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने बड़ा संगठनात्मक बदलाव किया है। एक ही आदेश में सभी 17 संगठन जिला के जिलाध्यक्ष बदल दिए गए हैं। इसके साथ ही डॉ बिंदल ने निवर्तमान जिला अध्यक्षों को प्रदेश कार्यसमिति का सदस्य भी नियुक्त कर दिया है। चंबा जिला के अध्यक्ष के रूप में धीरज नरयाल, कांगड़ा सचिन शर्मा, नूरपुर रमेश राणा, देहरा संजीव शर्मा, पालमपुर हरिदत्त शर्मा, लाहौल स्पीति राजेंद्र बोद्ध, कुल्लू अरविंद चंदेल, मंडी निहाल चंद, सुंदरनगर हीरा लाल, हमीरपुर देशराज शर्मा, ऊना बलबीर चौधरी, बिलासपुर स्वतंत्र सांख्यान, सोलन रत्न सिंह पाल, सिरमौर विनय गुप्ता, महासू अरुण फाल्टा, शिमला प्रेम ठाकुर, किन्नौर यशवंत नेगी को जिला अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त किया।

सीमा हैदर और सचिन मीणा की लवस्टोरी पर ग्रहण लग गया है। अब दोनों एक दूसरे से जुदा होने जा रहे है। जानकारी के अनुसार पाकिस्तान की महिला सीमा हैदर को अब वापिस उसके मुल्क भेजा जाएगा। उत्तर प्रदेश के स्पेशल ADG (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने कहा है कि सीमा हैदर को पाकिस्तान डिपोर्ट करने की कानूनी प्रक्रिया चल रही है। सीमा हैदर हिंदुस्तानी शख्स सचिन मीणा से प्यार करने के बाद उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में रह रही है। सीमा हैदर पर पाकिस्तानी जासूस होने के आरोप लग रहे हैं। प्रशांत कुमार ने कहा, हमारी कोई टीम जांच करने नेपाल नहीं जा रही है। सीमा हैदर से लगातार पूछताछ चल रही है। सभी एजेंसियां अपना-अपना काम कर रही हैं। ये मामला दो देशों से जुड़ा हुआ है। जब तक साक्ष्य नहीं मिल जाते कुछ भी कहना उचित नहीं है। इससे पहले सीमा हैदर को लेकर जांच एजेंसियों को बड़ा सबूत मिला है। सीमा को भारत में प्रवेश के लिए किसी तीसरे ने मदद की है। सीमा को भारतीय परिधान पहनाकर प्रवेश कराया गया। खुफिया एजेंसी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, आशंका है कि सीमा ने बकायदा पूरी तैयारी के साथ अपना ड्रेसअप इस तरीके से किया था कि वह ग्रामीण भारतीय महिला लगे, ना कि बाहर के देश की महिला और इस मेकओवर में पेशेवर लोगों की मदद ली गई थी। सुरक्षा एजेंसियों की नजरों से बचने के लिए उसने अपने बच्चों को भी इसी तरीके से ड्रेस अप किया था। जांच एजेंसियों के मुताबिक, ऐसा ही तरीका ह्यूमन ट्रैफिकिंग यानि घरेलू सहायिका या जिस्मफरोशी रैकेट में शामिल महिलाएं भारत नेपाल सीमा पार करने में करती हैं।

सियाचिन ग्लेशियर पर आग लगने की एक घटना में सेना का एक अधिकारी शहीद हो गया जबकि 6 लोग जख्मी हो गए। घायलों में एक लेफ्टिनेंट कर्नल भी शामिल है। घायलों को सियाचिन ग्लेशियर से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है । मीडिया खबरों के मुताबिक सियाचिन सेंट्रल ग्लेशियर में भारतीय सेना के हथियारों के बंकर / टेंट  में आग लग गई। हादसे में कैप्टन रैंक के एक मेडिकल अधिकारी की मौत हो गई। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। हादसे में घायल जवानों को हैलिकॉप्टर के ज़रिए चंडीगढ़ आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  20,000 फुट की ऊंचाई वाले सियाचिन ग्लेशियर को दुनिया का सबसे ऊंचा सैन्य क्षेत्र माना जाता है। यह हिमालय के पूर्वी काराकोरम पर्वत श्रंखला में स्थित है। ठंड में यहां तापमान शून्य से 50 डिग्री सेल्सियस नीचे तक पहुंच जाता है।

महाराष्ट्र सरकार ने आज मुंबई और पूरे कोंकण क्षेत्र के सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है. सरकार ने कहा है कि बच्चों को सलाह दी जाती है कि वे घर के अंदर ही रहें और बारिश में भीगने या सेल्फी लेने के लिए बाहर न निकलें. महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने समुद्र तटों और नालों से दूर रहने पर जोर दिया है. उन्‍होंने कहा कि माता-पिता भी ध्‍यान दें कि उनका बच्‍चा सुरक्षित रहे. दरअसल भारी बारिश और जलभराव की घटना को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है।

देश में चुनावी मौसम शुरू होते ही भारतीय रेलवे को गरीबों की याद आने लगी है और इसी क्रम में अब जनरल डिब्बे में यात्रा करने वालों के लिए मात्र 20 रुपये में पूड़ी-सब्ज़ी उपलब्ध कराने का फैसला किया है। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम ( IRCTC ) ने गरीब यात्रियों के लिए 20 रुपये में सात पूड़ियां (175 ग्राम), आलू की सब्ज़ी (150 ग्राम) और अचार (12 ग्राम) की इकानोमी मील शुरू की है। इसके अलावा 50 रुपये में स्नैक्स मील का मैन्यू भी शुरू किया गया है । इस करीब 350 ग्राम के इस मील में चावल और छोले/राजमा, खिचड़ी, छोले एवं कुलचे/भटूरे, पावभाजी, मसाला डोसा शामिल है। आरंभ में यह सेवा 64 स्टेशनों पर शुरू की गई है। अभी 54 में सेवा शुरू हो चुकी है और बाकी में शुरू की जा रही है। इस में हर प्लेटफॉर्म पर आगे और पीछे जनरल कोच के सामने इस भोजन के स्टाल लगाए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि पहले जनरल कोच में यात्रा करने वाले लोगों के लिए 10 रुपये में पांच पूड़ी, आलू की सब्ज़ी और अचार मिला करता था। कोविड काल में यह व्यवस्था गड़बड़ा गई थी।

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में लगातार बारिश के कारण मकान ढहने से पांच लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि कठुआ जिले के बानी इलाके में भारी बारिश के कारण दो मकान ढह गए। इन दोनों घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई।

उत्तराखंड के चमोली में हुए हादसे को लेकर PM मोदी ने भी सहायता राशि को मंजूरी दी है। इस हादसे में मरनेवाले लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो लाख रुपये और अस्पताल में भर्ती लोगों को 50 हजार रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। उधर, मुख्यमंत्री ने बिजली की चपेट में आने से हुई मौतों के मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं। बता दें कि इस हादसे में कल 16 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 11 झुलस गये थे। घायलों को हेलिकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर AIIMS ऋषिकेश लाया गया है। CM धामी ने ऋषिकेश पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। उधर गृहमंत्री अमित शाह ने भी CM धामी के बात कर घटना की जानकारी ली और हादसे पर अफसोस जताया।

अगर आप भी बाजार में मिलने वाली घटिया क्वालिटी के फ्लास्क और प्लास्टिक बोतलों से परेशान हैं तो आपकी समस्या का जल्द अंत होने जा रहा है। सरकार ने अब ऐसी सभी बोतलों, फ्लास्क और कंटेनर की क्वालिटी को तय करने लिए अनिवार्य स्टैंडर्ड जारी किए हैं। इस कानून के आने के बाद अब भारत में कोई भी फैक्ट्री या निर्माता घटिया क्वालिटी के उत्पाद तैयार नहीं कर सकेंगे। सरकार ने कहा है कि अच्छी गुणवत्ता वाले इंसूलेटेड फ्लास्क, बोतलों एवं कंटेनरों के घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने और इनकी गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए अनिवार्य गुणवत्ता मानक जारी किए गए हैं। उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग (DPIIT) ने इस संदर्भ में एक अधिसूचना जारी की है। इसके मुताबिक भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) चिह्न से वंचित इन उत्पादों का उत्पादन, बिक्री, आयात या भंडारण नहीं किया जा सकता है। अब इंसूलेटेड फ्लास्क, बोतल एवं कंटेनर के अलावा रेजिन वाले लकड़ी के लेमिनेट्स का BIS प्रमाणन से वंचित उत्पादों का उत्पादन, भंडारण एवं बिक्री को BIS अधिनियम, 2016 के तहत प्रतिबंधित कर दिया गया है।

माता वैष्णो देवी में हेलिकॉप्टर और बैटरी कार सेवा ठप्प। त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में हेलिकॉप्टर और बैटरी कार सेवा खराब मौसम के कारण निलंबित कर दी गई है ।अधिकारियों ने कहा कि वैष्णो देवी तीर्थयात्रा सुचारू रूप से चल रही है, लेकिन पत्थर गिरने और भूस्खलन की आशंका के मद्देनजर मंदिर तक जाने वाला नया बैटरी कार ट्रैक बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि खराब मौसम के कारण मंदिर के लिए हेलीकॉप्टर सेवा भी निलंबित कर दी गई है।

बिहार के वन एवं पर्यावरण तेज प्रताप यादव की तबीयत अचानक से बिगड़ गई है। उन्हें पटना के मैडीवरसल अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि तेज प्रताप यादव के सीने में तेज दर्द होने के बाद उनकी तबीयत खराब हो गई।

श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे आज दो दिन की भारत यात्रा पर आ रहे हैं। भारत और श्रीलंका के बीच राजनयिक संबंधों के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में यह यात्रा दोनों देशों के संबंधों को और करीब लाएगी।

‘मिस्टर यूनिवर्स’ और चार बार ‘मिस्टर इंडिया’ के खिताब से नवाजे गये बॉडी बिल्डर आशीष साखरकर नहीं रहे । वह 43 वर्ष के थे। भारतीय बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन के एक अधिकारी ने बताया कि परेल निवासी सखारकर स्वास्थ्य संबंधित कुछ समस्याओं से पीड़ित थे और उन्हें एक सप्ताह पहले दक्षिण मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अधिकारी ने बताया कि 80 किलोग्राम वर्ग में बॉडी-बिल्डर सखारकर ने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीते थे। उन्हें महाराष्ट्र सरकार के शिव छत्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।