पौड़ी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अनिल बलूनी ने आज नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, सांसद तीरथ रावत, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, सुबोध उनियाल समेत कई नेता मौजूद रहे।
अनिल बलूनी लोकसभा का चुनाव पहली बार लड़ रहे हैं। नामांकन के बाद पौड़ी में एक जनसभा भी हुई जिसमें सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। जनसभा के दौरान बीजेपी के तमाम नेताओं ने मोदी सरकार की योजनाएं गिनाई और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। इसके अलावा सभी नेताओं ने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार, परिवारवाद और जनता को गुमराह करने के आरोप लगाए। बीजेपी नेताओं ने दावा किया कि पौड़ी समेत उत्तराखंड की पांचों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार 5 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत हासिल करेंगे।
अनिल बलूनी के पास कितनी संपत्ति?
चुनाव आयोग को सौंपे गए बीजेपी उम्मीदवार अनिल बलूनी के शपथ पत्र के मुताबिक उनकी वार्षिक आय 12.33 लाख रुपये है, जबकि उनकी पत्नी दीप्ति जोशी 29.10 लाख रुपये सालाना कमाती हैं। आय का ये विवरण उन्होंने वर्ष 2022-23 से आयकर रिटर्न में दर्शाया है। अनिल बलूनी के बैंक खाते में कुल 38.71 लाख रुपये जमा हैं, जबकि उनकी पत्नी के खाते में 1 करोड़ 8 लाख रुपये हैं। अनिल बलूनी के नाम पर दर्ज अचल संपत्ति का वर्तमान बाजारी भाव 1.10 करोड़ रुपये है, जबकि दीप्ति जोशी के नाम पर दर्ज संपत्ति का मूल्य 1.21 करोड़ रुपये है। अनिल और उनकी पत्नी पर किसी तरह का कर्ज नहीं है।



More Stories
PRSI के अधिवेशन में तमाम सार्थक पहलुओं पर चर्चा
PRSI अधिवेशन का समापन, सीएम धामी ने की सराहना
साइबर फ्रॉड रोकने को लेकर अहम बैठक