उत्तरकाशी के पुरोला में आज पूरा बाजार बंद है। महापंचायत की इजाज़त ना मिलने के बाद प्रधान संगठन भले ही पीछे हट गया हो मगर व्यापारियों ने आज एक भी दुकान नहीं खोली है। नाराज़गी लगातार बढ़ रही है, सामाजिक ताना बाना कौन खराब कर रहा है इसे लेकर भी सवाल हैं। वहीं पुलिस ने साफ किया है कि ये व्यापारियों का अपना विचार है उन्होंने बज़ार बंद किया है. प्रशासन द्वारा धारा 144 लगाई गई उसका पालन किया जा रहा है. पुलिस पार्टी इलाके पर नज़र रखी हुई है. पुलिस से स्थानीय लोगों द्वारा समर्थन मिल रहा है. धारा 144 के उल्लघंन की खबर नहीं है।
More Stories
महेंद्र भट्ट ने केदारनाथ में बीजेपी की एकतरफा जीत का दावा किया
सौंग बांध प्रोजेक्ट को लेकर सीएम ने दिए अहम निर्देश
महिलाओं की आर्थिक तरक्की में मदद कर रही सरकारी प्लानिंग