मतदान से 24 घंटे पहले हरीश रावत ने कांग्रेस को सावधान रहने का सुझाव दिया है। साथ ही बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हरीश रावत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से सजग रहते हुए काम करते रहने को कहा है।
हरीश रावत का दावा है कि बीजेपी पांचों सीटों पर हार रही है लिहाजा वो अब मतदाताओं को लुभाने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रही है।
हरीश रावत के गंभीर आरोप
पूर्व सीएम ने कभी कहा है कांग्रेस को चौबिसों घंटा सजग पहरूवे के तरीके से रहने की आवश्यकता है, उनके अथक परिश्रम से पांचों सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवारों की जीत की संभावनाएं बहुत बढ़ गई हैं। घबराई हुई भाजपा ने अब धन-बल और शराब बल का सहारा लेने का निर्णय ले लिया है। 17 और 18 की रात कतल की रात के तौर पर ले रही है भाजपा और अपने शराब तंत्र को और धन बांटने के तंत्र को उन्होंने बहुत सक्रिय कर दिया है। मुझे मालूम पड़ा है कि हरिद्वार के एक विधायक को खरीद-फरोख्त और शराब बांटने के एक्सपर्ट हैं, उनकी विशेष मदद ली जा रही है, शराब बांटने के तंत्र को और अधिक दक्ष बनाने के लिए, धन बांटने के लिए, कुछ झोलाछाप लोगों जो हर विधानसभा में कार्यरत हैं उनको यह दायित्व सौंपा गया है। यदि आपको अपने अड़ोस-पड़ोस में कोई एक संगठन विशेष का कार्यकर्ता जो अपने को गैर राजनीतिक बताता है, उसका कार्यकर्ता कहीं दिखाई दे तो आप यह मानकर के चलिए कि वह आपके मोहल्ले और उस क्षेत्र में धन बांटने का काम कर रहा है। आपको इलेक्शन कमिशन से शिकायत रजिस्ट्रर्ड करने की आवश्यकता है।
More Stories
होली के दिन भी जारी रहा आंदोलन
बीजेपी से मुकाबला करने के लिए उत्तराखंड कांग्रेस ने बनाया नया प्लान
माणा हादसे में जान गंवाने वाले अनिल के परिजनों से मिले कांग्रेस नेता गणेश उपाध्याय सरकार से की आर्थिक सहायता देने की मांग