16 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

लोकसभा चुनाव का पहला चरण

लोकसभा चुनाव का पहला चरण

विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में चुनावी महाकुंभ का शंखनाद आज होने जा रहा है. पहले चरण का मतदान 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के 102 संसदीय क्षेत्रों में होगा. इसमें 1625 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होने वाला है, जिनमें कई स्टार कैंडिडेट भी हैं. साथ ही, पहले चरण में अरुणाचल प्रदेश (60 सीटें) और सिक्किम (32 सीटें) में विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं. मतदान से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने वीडियो शेयर किया है. लोगों से इसमें बढ़ चढ़ कर भाग लेने का अपील की गई है . पहले चरण में देश के कई लोकप्रिय उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होने वाला है

See also  सीएम धामी ने किया दून अस्पताल का औचक निरीक्षण

कई बड़े नेताओं का भाग्य दाव पर

पहले चरण में जो प्रमुख उम्मीदवार हैं, उनमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और BJP नेता और केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव, कांग्रेस के गौरव गोगोई और द्रमुक की कनिमोई शामिल हैं. मध्य प्रदेश के पूर्व CM कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ, दयानिधि मारन, के अन्नामलाई, कार्ति चिदम्बरम, तमिलिसाई सुंदरराजन, वरुण गांधी की जगह पर पीलीभीत से जितिन प्रसाद के भी भाग्य का फैसला होगा.

35.67 लाख लोग बने पहली बार मतदाता

निर्वाचन आयोग के अनुसार मतदान सुबह सात बजे शुरू हो कर शाम छह बजे तक चलेगा. आयोग ने 1.87 लाख मतदान केंद्रों पर 18 लाख से अधिक मतदान कर्मियों को तैनात किया है. इन मतदान केंद्रों पर 16.63 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. मतदाताओं में 8.4 करोड़ पुरुष, 8.23 करोड़ महिलाएं और 11,371 थर्ड जेंडर शामिल हैं. 35.67 लाख लोग पहली बार मतदाता बने हैं. इसके साथ ही 20-29 वर्ष आयु वर्ग के 3.51 करोड़ युवा मतदाता हैं।

See also  जॉर्ज एवरेस्ट मामले को लेकर करन माहरा का धामी सरकार पर हमला, हाईकोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग

इन राज्यों की लोकसभा सीटों पर मतदान

पहले चरण में जिन राज्यों की सभी लोकसभा सीटों पर मतदान होगा उनमें तमिलनाडु (39), उत्तराखंड (5), अरुणाचल प्रदेश (2), मेघालय (2), अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (1), मिजोरम (1), नगालैंड (1), पुडुचेरी (1), सिक्किम (1) और लक्षद्वीप (1) शामिल हैं. इसके अलावा राजस्थान में 12, उत्तर प्रदेश में 8, मध्य प्रदेश में 6, असम और महाराष्ट्र में 5-5, बिहार में 4, पश्चिम बंगाल में 3, मणिपुर में 2 और त्रिपुरा, जम्मू कश्मीर और छत्तीसगढ़ में एक-एक सीट पर मतदान होगा।