5 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

कम मतदान से उम्मीदवार परेशान

कम मतदान से उम्मीदवार परेशान

उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर मतदान प्रतिशत के रुझान से उसने राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों की पेशानी बढ़ गई है। प्रचार और जागरूकता की तमाम कोशिशों के बावजूद उत्तराखंड का मतदाता बड़ी संख्या में अपने घरों से बाहर नहीं निकला। नतीजा ये है कि लोकसभा चुनाव में 55.89% प्रतिशत मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

75 प्रतिशत का शायद ही पूरा होगा लक्ष्य

चुनाव आयोग ने उत्तराखंड में इस बार 75 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा था। 2019 में 61.88 प्रतिशत मतदान हुआ था, लेकिन इस बार पांचों सीटों पर मतदान 60 प्रतिशत का लक्ष्य पूरा कर पाएगा, इसमें भी संदेह जताया जा रहा है। हालांकि, चुनाव आयोग अंतिम आंकड़े आने के बाद मतदान प्रतिशत में अभी और इजाफे की उम्मीद जता रहा है।

See also  पंचायत चुनाव में सुगम मतदान को लेकर निर्वाचन आयोग की कसरत

देर रात चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक

टिहरी – 51.74 प्रतिशत

गढ़वाल – 49.93 प्रतिशत

हरिद्वार – 59.12 प्रतिशत

अल्मोड़ा – 45.17 प्रतिशत

नैनीताल – 59.59 प्रतिशत वोटिंग हुई। कम मतदान को अब सभी राजनीतिक दल अपने-अपने तरह से आंक रहे हैं। मतदाताओं के कम बाहर निकलने के बाद तरह तरह की अटकलें हैं जिनका जवाब अब 4 जून को ही मिल पाएगी। राज्य की पांचों सीटों पर कुल 55 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है।