2 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

मसूरी में सड़क हादसा, 5 की मौत

मसूरी में सड़क हादसा, 5 की मौत

मसूरी देहरादून मार्ग झड़ीपानी रोड पर पानी वाले बैंड के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई जिसमें सवार 4 लड़कों और 1 लड़की की मौत हो गई। जबकि 1 लड़की की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस फायर सर्विस एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और खाई में गिरी दो युवतियों को खाई से रेस्क्यू कर 108 एंबुलेंस के माध्यम से देहरादून हायर सेंटर भेजा गया जबकि 4 लड़कों की मौके पर ही मौत हो गई थी जिनको भी खाई से निकलकर मसूरी उप जिला चिकित्सालय भेजा गया मसूरी पुलिस द्वारा 6 की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। बताया जा रहा है कि चार युवक और दो युवतियां देहरादून आईएमएस कॉलेज में पढ़ाई करते थे और मसूरी घूमने के लिए आए थे सुबह के समय देहरादून वापस लौटते समय चूना खाने के पास कार अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में गिर गई।

See also  300 करोड़ के घोटाले से जुड़ी याचिका पर देहरादून नगर निगम और सरकार से नैनीताल हाईकोर्ट ने मांगा जवाब, अभिनव थापर बोले पाई पाई का होगा हिसाब

पुलिस कर रही जांच

देहरादून एसपी सीटी प्रमोद कुमार घटना स्थल पहुचे और घटना का जायजा लिया। पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि शनिवार की सुबह करीब 6 बजे मसूरी से देहरादून लौट रही कार मसूरी देहरादून मार्ग पानी वाले बैंड के पास अनियंत्रित होकर खाई में ला गिरी। जिसमें सवार चार युवक और दो युवतियों थी जिसमें से 4 युवकों की मौके पर मौत हो गई थी जबकि 2 युवतियों को देहरादून दून अस्पताल भेजा गया जिसमें से एक युवती की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई जबकि एक युवती की हालत चिंताजनक बनी हुई है। उन्होने कहा कि घटना की जांच की जा रही है वह मृतकों की पहचान की जा रही है उन्होने बताया कि पता चला है कि 4 युवक और दो युवतियों देहरादून किसी कॉलेज में पढते है और मसूरी घूमने आये हुए थे।