उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे पर हैं। रविवार 23 जुलाई को दिल्ली पहुंचने के बाद धामी की अमित शाह से मुलाकात की ख़बरें हैं। सूत्रों के मुताबिक धामी और शाह के बीच करीब 3 घंटे तक मुलाकात चली। इस दौरान उत्तराखंड के मौजूदा हालात और राजनीतिक पहलुओं पर चर्चा हुई। साथ ही UCC यानि समान नागरिक संहिता को लेकर भी मंथन हुआ। सूत्रों का दावा है कि पुष्कर धामी ने उत्तराखंड में कैबिनेट विस्तार से जुड़े मसलों पर भी अमित शाह से बात की और उनका गाइडेंस मांगा। गृह मंत्री और मुख्यमंत्री की इस मीटिंग के कई मायने निकाले जा रहे हैं। खास तौर पर UCC लागू करने को लेकर एक और कदम आगे बढ़ाए जाने की चर्चा है। पिछले महीने ही UCC पर बनाई गई समिति ने अपना काम पूरा करने का दावा किया था और अब कभी भी विशेषज्ञ समिति सरकार को फाइनल ड्राफ्ट सौंप सकती है। जिसके बाद सरकार इसे लागू करने का फैसला लेगी।
More Stories
सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया
LUCC पीड़ित महिलाओं के प्रतिनिधिमंडल ने ज्योति रौतेला के रौतेला के नेतृत्व में सीएम धामी से की मुलाकात, न्याय दिलाने की मांग
ऋषिकेश में आपदा प्रभावित इलाकों में पहुंचे जयेंद्र रमोला, प्रभावितों को मुआवजा देने की मांग