2 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

पुण्यतिथि पर याद आए राजीव गांधी

पुण्यतिथि पर याद आए राजीव गांधी

डोईवाला नगर कांग्रेस कमेटी ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर परवादून कांग्रेस कार्यालय डोईवाला में श्रद्धांजलि अर्पित कर गोष्ठी का आयोजन किया। परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने आधुनिक भारत के नवनिर्माण में स्व. राजीव गांधी के महत्वपूर्ण योगदान को याद करते हुए उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर कहा कि आधुनिक भारत के स्वप्नदृष्टा राजीव गांधी ने अपने प्रगतिशील विचारों और जनता की सेवा के दृढ़ संकल्प के साथ भारत को एक नई गति और दिशा प्रदान की । उन्होंने अपने कार्यों और देशहित में किये फैसलों से भारत की जनता के दिलों-दिमाग में अमिट छाप छोड़ी ।

See also  महेंद्र भट्ट को दूसरी बार मिली उत्तराखंड बीजेपी की कमान

डोईवाला नगर कांग्रेस अध्यक्ष करतार नेगी ने कहा कि आज देश में कंप्यूटर, मोबाइल, इंटरनेट, दूरसंचार क्रांति का जो युग है, वो स्व० राजीव गांधी की दूरदर्शी सोच की देन है । उनके द्वार पंचायतों को सशक्त करना,18 वर्ष के युवाओं को मताधिकार दिलाना, नवोदय विद्यालयों की नींव रखना सहित अनेक अन्य जन कल्याणकारी फैसलों ने भारत की प्रगति और विकास में अविस्मरणीय योगदान दिया है । प्रधानमंत्री के रूप में राजीव गांधी ने देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर किया । अपनी दूरंदेशी से देश के सशक्तीकरण के लिए उन्होंने ज़रूरी कदम उठाए ।

डोईवाला गन्ना समिति अध्यक्ष मनोज नौटियाल ने कहा कि राजीव गांधी मानते थे कि बिना संवाद के विश्वास पैदा नहीं हो सकता और बिना विश्वास के राजनीति नहीं चल सकती । इसी पारस्परिक संवाद की राजनीति को अमलीजामा पहनाते हुए उन्होंने पंजाब, असम और मिजोरम समझौते किए, जिससे इन प्रदेशों में वर्षों से चल रही उथल-पुथल, अशांति एवं हिंसक गतिविधियों पर विराम लगा।

See also  300 करोड़ के घोटाले से जुड़ी याचिका पर देहरादून नगर निगम और सरकार से नैनीताल हाईकोर्ट ने मांगा जवाब, अभिनव थापर बोले पाई पाई का होगा हिसाब

श्रद्धांजलि सभा मे परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल,डोईवाला कांग्रेस नगर अध्यक्ष करतार नेगी,डोईवाला गन्ना समिति अध्यक्ष मनोज नौटियाल,पूर्व प्रधान ताजेन्द्र सिंह ताज,इंदरजीत सिंह,पूर्व प्रधान उमेद बोरा,महेश लोधी,कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष एसपी बहुगुणा,कृष्णा बहुगुणा,एनएसयूआई राष्ट्रीय प्रवक्ता आरिफ अली,अमर सिंह पाल,रईस एहमद,महीपाल रावत,शुभम काम्बोज,साकिर हुसैन आदि उपस्थित रहे ।