3 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

हरिद्वार में रेलवे करेगा नए काम, सांसद निशंक की क्या क्या मांग?

हरिद्वार में रेलवे करेगा नए काम, सांसद निशंक की क्या क्या मांग?

पूर्व केंद्रीय मंत्री और हरिद्वार से बीजेपी सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की और हरिद्वार में रेलवे से जुड़े मसलों पर बात की। निशंक ने हरिद्वार में रेलवे की सुविधाएं बढ़ाने के लिए कुछ प्रस्ताव भी रेल मंत्री को दिए। निशंक ने बताया कि आज रेल मंत्री Ashwini Vaishnaw से उनके कार्यालय रेलभवन, नई दिल्ली में भेंट कर अपने संसदीय क्षेत्र हरिद्वार मे रेलवे से जुड़े विषयों के संबंध में चर्चा की ।

इस अवसर पर मंत्री से

◆ लक्सर में विभिन्न ट्रेनों के स्टॉपेज, जिससे क्षेत्र की जनता को लाभ

◆ रुड़की रेलवे स्टेशन से पाडली गुज्जर जाने के लिए नव निर्मित अंडर पास संख्या नं. 514 बी में अतिवृष्टि के कारण जलभराव की समस्या एवं जल भराव के निकासी हेतु स्थाई समाधान के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किये जाने

See also  कांवड़ यात्रा को लेकर धामी सरकार के अहम निर्देश

◆ हरिद्वार ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित श्यामपुर फाटक पर ओवर ब्रिज बनाने

◆ ढण्डेरा में फाटक संख्या 512बी पर ओवर हेड ब्रिज बनाने और

◆ रेलवे विभाग के स्वामित्वाधीन क्षेत्र नगर पालिका परिषद लक्सर सीमान्तर्गत स्थित रेलवे कॉलोनियों में सड़क/नालियों की मरम्मत करवाने का भी आग्रह किया।

रेल मंत्री ने रुड़की रेलवे स्टेशन से पाडली गुज्जर जाने के लिए नव निर्मित अंडर पास संख्या नं. 514 बी में जल भराव के निकासी के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया एवं अन्य सभी संबंधित विषयों का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया।