5 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

धीरेंद्र प्रताप की केंद्रीय मंत्री को चेतावनी

धीरेंद्र प्रताप की केंद्रीय मंत्री को चेतावनी

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के धर्मशाला में पर्यवेक्षक और उत्तराखंड कांग्रेस के सीनियर उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर मुकदमा चलाने की धमकी दी है । धीरेंद्र प्रताप ने  कहा कि जिस तरह से अनुराग ठाकुर कांग्रेस पर अनरगल आरोप लगा रहे हैं उसकी वजह से अब ये तय हो गया कि उनके विरूद्ध यदि मुकदमा दर्ज नहीं किया जाता तो अपने विषबाण वो बंद नहीं करेंगे।

राष्ट्र निर्माण में कांग्रेस का योगदान- धीरेंद्र प्रताप

धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि पिछले कई दिनों से अनुराग ठाकुर इस बात का राग अलापने पर लगे हैं के कांग्रेस के पाकिस्तान से नापाक संबंध हैं। प्रताप ने कहा कि पाकिस्तान के नाम पर कांग्रेस उन्हें वोटों की खेती पैदा नहीं करने देगी उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश की आजादी के लिए काम किया है और बाद में भी आतंकवादियों और देशद्रोहियों के विरुद्ध संघर्ष करते हुए कांग्रेस के शीर्ष नेताओं स्वर्गीय इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने महान बलिदान दिया है । ऐसी सूरत में कांग्रेस के विरुद्ध पाकिस्तान से मिली भगत के आरोप न केवल निराधार हैं बल्कि शर्मनाक भी हैं उन्होंने कहा कि अगर अनुराग ठाकुर ने अपने इरादों को फिर दोहराया तो कांग्रेस के पास इसके अलावा कोई चारा नहीं रहेगा कि वो अनुराग ठाकुर की झूठी बेबुनियाद और शर्मनाक बयान बाजी के विरुद्ध पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराए और जो मानहानि कांग्रेस की हो रही है और जो देश को बनाने में कांग्रेस की भूमिका है उसके विरुद्ध जो शर्मनाक उनका प्रचार है उससे देश को निजात दिलाई जा सके और उन्हें जेल के सलाखों के पीछे भेजा जाए।

See also  कर्मचारियों को सीएम धामी का तोहफा