15 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

एग्जिट पोल से बीजेपी गदगद

एग्जिट पोल से बीजेपी गदगद

उत्तराखंड बीजेपी ने लोकसभा चुनाव संपन्न होने पश्चात आए एग्जिट पोल का स्वागत करते हुए, इसे विकसित भारत निर्माण के लिए मोदी को जनता के आशीर्वाद का प्रामाणिक संकेत बताया है। साथ ही तंज किया कि एग्जिट पोल की तरह, 4 जून की आने वाले एक्जट पोल में भी इंडी गठबंधन पूरी तरह आउट होने वाला है ।

जनता का समर्थन मोदी के साथ- भट्ट

प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, पार्टी एग्जिट पोल का सम्मान करती है। इससे सिद्ध हो गया है कि बीजेपी 370 और एनडीए 400 पार के लक्ष्य पर जनता ने अपनी मुहर लगाई है। सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण का जो हमारा मिशन है, उस पर देश की जनता मोदी के नेतृत्व में हमारे साथ है। चुनाव उपरांत किए विभिन्न चैनलों के पोल स्पष्ट इशारा करते हैं कि एनडीए की प्रचंड बहुमत की सरकार बनने जा रही है । उन्होंने कहा, सारे भ्रष्टाचारी एक हो जाए, सारे परिवारवादी एक हो जाएं, सारे तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले एक हो जाएं, चाहे कुर्सी के लिए मानवता, धर्म, मर्यादा त्यागने वाले क्यों न एक हो जाए, लेकिन उनके खिलाफ जनता ने पूरा आशीर्वाद मोदी जी को दिया है । जिसका स्पष्ट संकेत है आज आए एग्जिट पोल। चुनावों के सातों चरण में जनता का मूड और अब स्वतंत्र एजेंसियों के नतीजे बता रहे हैं कि जातिवाद, परिवारवाद, भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण के खिलाफ हमें मोदी जी के पक्ष में देश का मत मिला है । जिसको देखते हुए हमे विश्वास है कि आगामी 4 जून को एक बार फिर मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का परिणाम सामने आने वाले हैं । जिसके साथ ही उनके चमत्कारिक नेतृत्व में भारत विकसित देश बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ेगा।

See also  देहरादून से बेंगलुरु के लिए हवाई सेवा की शुरुआत