7 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

रुद्रप्रयाग पुलिस की शानदार पहल

रुद्रप्रयाग पुलिस की शानदार पहल

केदारनाथ धाम यात्रा के दौरान जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से श्रद्धालुओं की मदद करने हेतु “ऑपरेशन मुस्कान” चलाया हुआ है। इसके तहत श्री केदारनाथ आने वाले श्रद्धालुओं की पुलिस के स्तर से हर सम्भव मदद की जा रही है। खोया पाया केन्द्र पर नियुक्त कार्मिकों द्वारा बिछड़े हुए यात्रियों के सम्बन्ध में अनाउंसमेंट किया जा रहा है, साथ ही आपसी समन्वय से बिछड़ चुके यात्रियों को मिलवाने का कार्य किया जा रहा है तथा खोई हुई सामग्री को ढूंढकर यात्रियों को वापस कराया जा रहा है।

श्री केदारनाथ धाम यात्रा पर भोपाल मध्य प्रदेश से आये श्रद्धालु अजय कुमार पटेल ने थाना अगस्त्यमुनि क्षेत्रान्तर्गत स्यालसौड़ बैरियर पर आकर सूचना दी कि उनका बैग कहीं खो गया है, जिसमें आवश्यक सामान तथा 10000 रूपये थे। इस सूचना पर स्यालसौड़ बैरियर में नियुक्त पुलिस कर्मियों द्वारा श्रद्धालु की परेशानी को समझते हुए उनका मोबाइल नम्बर तथा पता लेकर धैर्य बंधाया गया तथा बैग को ढूंढ़ने का आश्वसन देकर श्री केदारनाथ धाम को रवाना किया गया। रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा श्रद्धालु की समस्या को गम्भीरता से लेते हुए अथक प्रयासों से श्रद्धालु का बैग सकुशल बरामद किया गया तथा तत्पश्चात श्रद्धालु से फोन से सम्पर्क किया गया। सम्पर्क करने पर उनके द्वारा बताया गया कि वे केदारनाथ धाम में हैं। श्री केदारनाथ यात्रा पूर्ण करने के उपरान्त वापस जाते समय रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा श्रद्धालु श्री अजय कुमार को उनका बैग आवश्यक सामान तथा नगद धनराशि 10000 रूपये सहित सकुशल वापस लौटाया गया। जिस पर श्रद्धालु द्वारा रुद्रप्रयाग पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित कर कोटि-कोटि आभार प्रकट किया गया।

See also  उत्तराखंड में कर्मचारी महासंघ का आंदोलन जारी

 यात्रियों की हर संभव मदद

जबलपुर से श्री केदारनाथ धाम आयी श्रद्धालु अंकिता नीमू जिनका पर्स मन्दिर परिसर में खो गया था, श्रद्धालु अपने पर्स को खोने से काफी परेशान थी। इसलिए बदहवास होकर अपने पर्स की को ढूंढ रही थी किन्तु काफी प्रयास किये जाने पर उनको खोया हुआ पर्स नहीं मिल पाया। उक्त पर्स मन्दिर परिसर ड्यूटी में तैनात मुख्य आरक्षी संजय कैन्तुरा को मिला। मुख्य आरक्षी द्वारा खोया-पाया केन्द्र से अनाउंसमेट करवाकर श्रद्धालु अंकिता नीमू से सम्पर्क कर पर्स जिसमें 1500 रूपये तथा आवश्यक सामान था, सकुशल लौटाया गया। श्रद्धालु रुद्रप्रयाग पुलिस की मानवता को देखकर अभिभूत हो गयी तथा “ऑपरेशन मुस्कान” का आभार प्रकट किया गया।

See also  करन माहरा ने धामी सरकार पर लगाया साज़िश का आरोप,‌ पंचायत चुनाव से जुड़ा है मामला

राजस्थान से आयी एक वृद्ध श्रद्धालु चन्द्रावती जो यात्रा के दौरान अपने परिजनों से बिछड़ गयी थी, इनके द्वारा उक्त सूचना थाना सोनप्रयाग पुलिस को दी गयी, जिस पर सोनप्रयाग पुलिस द्वारा अपने व्यक्तिगत प्रयासों से श्रद्धालु के परिजनों की ढूंढखोज श्रद्धालु को परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा पुलिस का आभार प्रकट किया गया है।