27 December 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

मोदी लगातार तीसरी बार बने प्रधानमंत्री

मोदी लगातार तीसरी बार बने प्रधानमंत्री

नरेंद्र दामोदर दास मोदी के लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेकर इतिहास बनाने पर उत्तराखंड बीजेपी ने खुशी जताते हुए विकसित भारत के युग की शुरुआत बताया है। प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष  महेंद्र भट्ट ने अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा को केंद्रीय मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व देने के लिए पीएम का आभार व्यक्त किया है। साथ ही टम्टा को मंत्री बनने पर पार्टी कार्यकर्ताओं की तरफ से बधाई दी है ।

महेंद्र भट्ट की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि आज पीएम श्री नरेंद्र मोदी के शपथ लेने के साथ ही देश, विकसित भारत की दिशा में निर्णायक रूप से बढ़ गया है । उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा, जो वादे भाजपा ने अपने घोषणापत्र इन चुनावों में किए हैं, वो मोदी जी की गारंटी है जिनका अब पूरे होने का समय शुरू हो गया है । आने वाले ये 5 साल देश के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं, जिसमे मोदी जी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को बड़े और कड़े निर्णय लेने हैं । जिनके नतीजों पर भारत का दुनिया के विकसित देशों की कतार में शामिल निर्भर करता है। लिहाजा देश की तरह देवभूमि की जनता भी मोदी 3.0 की नीतियों और निर्णयों पर कदम से कदम मिला कर चलने के लिए तैयार है। उन्होंने अपील करते हुए कहा, विपक्ष को भी राजनैतिक से परे रहकर, देश निर्माण में सहयोग के लिए आगे आना चाहिए ।

See also  गणतंत्र दिवस की परेड में दिखाई देगी उत्तराखंड की‌ झांकी

विकास को मिलेगी रफ्तार- महेंद्र भट्ट

उन्होंने केंद्रीय मंत्रिमंडल में अजय टम्टा को शामिल करने के लिए पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया है । साथ ही अल्मोड़ा सांसद  टम्टा को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि उनका मोदी टीम में जगह बनाना प्रदेशवासियों के लिए बेहद हर्ष का विषय है। उन्होंने उम्मीद जताई कि देश निर्माण करने वाली मोदी टीम में सहभागी होने के साथ टम्टा राज्य विकास के लिए अधिक केंद्रीय योजनाएं दिलाने में मददगार होंगे। केंद्र और राज्य दोनो सरकारों में उनका लंबा अनुभव रहा है जिसका लाभ भी सरकार और जनता दोनों को अवश्य मिलने वाला है।