उत्तराखण्ड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने बदरीनाथ उपचुनाव को मद्येनजर आज गोपेश्वर में जिला पदाधिकारियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक की। बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं से उपचुनाव में और ताकत के साथ जुटने के लिए कहा। उन्होंने कहा आप सबने सीमित साधानों के बावजूद लोकसभा चुनाव में बढ़चड़कर भाग लेकर कांग्रेस के मत प्रतिशत को बढाने का काम किया, उसके लिए आप धन्यवाद के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी का एक ही नारा था कि 400 पार- 400 पार परन्तु उस 400 पार के नारे को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मलिकार्जुन खगडे और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस के करोड़ों- करोड़ कार्यकर्ताओं ने तोड़ने का काम किया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने इस चुनाव में अरबों रूपये खर्च कर सत्ता हथियाने का काम किया है और चुनाव के दौरान कांग्रेस के खाते बन्द करवा दिये गये। 70 वर्षो में इस तरह की ओछी राजनीति नही हुई। इनसे जो हो पाया वह किया और कांग्रेस को हराने के लिए सभी हथकण्डे अपनाये गये। परन्तु कांग्रेस का कार्यकर्ता हर मोर्चे पर लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है।
उत्तराखंड के मुद्दों पर बीजेपी की चुप्पी- माहरा
करन माहरा ने कहा कांग्रेस पार्टी ने अग्निवीर, अंकिता भण्डारी को न्याय दिलाये जाने हेतु सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करने का काम किया। लेकिन भाजपा के कॉनू में जूॅ तक नही रैंगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है तथा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार में महिलाओं पर अत्याचार की घटनायें लगातार बढती जा रही हैं। भाजपा नेता के रिजार्ट में राज्य की बेटी अंकिता भण्डारी के साथ हुई जघन्य अपराध की घटना के उपरान्त जिस प्रकार रातोरात सबूत नष्ट करने का काम किया गया उससे स्पष्ट होता है कि भाजपा सरकार में अपराधियों को खुला संरक्षण दिया जा रहा है। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा रिसॉर्ट पर बुल्डोजर फिराने के आदेशों से इनकार किया जा रहा था तथा भाजपा सरकार सबूत नष्ट करने के बाद अपनी पीठ थपथपा रही थी। उन्होंने कहा कि इस जघन्य आपराधिक घटना में शामिल सभी लोगों के नामों का खुलासा होना चाहिए था अफसोस है कि आज इस संबंध में कोई भी ठोस कार्यवाही नही हो पाई है। जबकि कांग्रेस पार्टी लगातार इस जघन्य हत्याकाण्ड की जांच सीबीआई से कराने की मांग करती रही परन्तु भाजपा की केन्द्र सरकार चुप्पी साधे रही। करन माहरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ब्रदीनाथ और मंगलौर उपचुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है और कांग्रेस कार्यकर्ताओं बल पर हम जीत हासिल करेंगे।
प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने बताया कि कल दिनांक 12 जून 2024 को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करना माहरा जोशीमठ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में प्रतिभाग करेंगे। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश नेगी सहित कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
More Stories
भीमताल बस हादसे के घायलों का सीएम ने जाना हाल, कुमाऊं कमिश्नर को दिए एक्शन लेने के निर्देश
गणतंत्र दिवस की परेड में दिखाई देगी उत्तराखंड की झांकी
बीजेपी के मेयर उम्मीदवार दिल्ली से तय होंगे