4 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

टिहरी के घनसाली-भिलंगना में आसमानी आफत

टिहरी के घनसाली-भिलंगना में आसमानी आफत

उत्तराखंड में बारिश, भूस्खलन और उफनते नदी, नालों से डर बना हुआ। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। यानि आफत अभी कम होने वाली नहीं है। टिहरी में घनसाली-भिलंगना ब्लॉक के कोट गांव में सुबह पहाड़ी से मलबा गिरने से चार मकानों में मलबा आ गया और सात मवेशी मलबे की चपेट में दब गये, सूचना मिलते ही तहसील प्रशसन की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया।

पट्टी थाती कथूड के कोट गांव में उस वक़्त हाहाकार मच गया ,जब सुबह 9बजे के वक़्त लोगो घरो में अपने लिये नास्ता बना रहे की तभी अचानक पहाड़ी से भरभरा का मलबा गिरने लगा और लोग इदर उधर भागने लगे, आपदा पीड़ित सुंदर सिंह ने बताया कि उसे बुखार था और वह कमरे के अंदर सोया था, नाती नातिन के साथ बहुु किचन में सुबह का नाश्ता बना रही थी तभी पहाड़ी से मलबा गिरने की आवाज आई और बहू चीखने चिल्लाने लगी सारे लोग किसी तरह जान बचाकर भागे, गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।

See also  मुख्य सचिव ने उत्तराखंड में सड़कों को लेकर की समीक्षा बैठक

उपजिलाधिकारी के एन गौस्वामी ने बताया कि कोट गांव में चार मकान छतिग्रस्त हुये जिसमे सुंदर सिंह पुत्र श्याम सिंह, गोपाल दास पुत्र जलम दास, देवदाश पुत्र नैन दास, सुंदर सिंह पुत्र उमराव सिंह के मकान छतिग्रस्त हो गये जबकि आंशिक रूप जयेंद्र सिंह, उमेद सिंह, रीना देवी का मकान छतिग्रस्त हो गये है। वंही पशु हानि में नंद लाल पुत्र सोहन दास के दो बेल तो गोपाल दास पुत्र जलम दस के तीन बछड़े व 2 गाय मलबे की चपेट में आ गये हैं, उपजिलाधिकारी ने बताया कि आपदा परभावित परिवारों को अनियंत्रित शिफ्ट कर दिया है, वंही इंटर कॉलेज कोट विशन व प्रथमिक स्कूूल कोट में भी रहने का इंतजाम किया गया है। पीड़तों को राहत सामग्री भी बांटी जा रही है। भूस्खलन के बाद से लोग डरे हुए हैं और विस्थापन की भी मांग कर रहे हैं।