उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने प्रदेश के बुजुर्गो, विधवाओं एवं विकलांगों को विगत तीन माह से पेंशन न मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश की नौकरशाही बेलगाम हो चुकी है तथा उस पर मुख्यमंत्री के निर्देशों का भी कोई असर नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि विगत तीन माह से पेंशन न मिलने के कारण वृद्धावस्था, विधवा एवं विकलांग पेंशन के सहारे जीवन यापन कर रहे लोगों के सामने भरण-पोषण का संकट खड़ा हो गया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर वृद्धावस्था, विधवा एवं विकलांग पेंशन जारी करवाने जाने का अनुरोध किया है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि प्रदेशभर के दो लाख से अधिक पेंशन भोगियों को वृद्धावस्था, विधवा एवं विकलांग पेंशन पिछले तीन माह से नहीं मिल पाई है प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा ने पेंशन भोगियों को पेंशन न मिलने पर चिंता प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखते हुए कहा कि एक ओर भाजपा के नेता चुनावों के समय बडी-बडी बातें करते हैं वहीं प्रदेश में बेलगाम नौकरशाही की कार्यप्रणाली के चलते वृद्धावस्था, विधवा एवं विकलांग के सहारे जीवन यापन कर रहे लोगों को तीन-तीन माह से पेंशन नहीं मिल पाई है जिससे उनके सामने भरण-पोषण का संकट खड़ा हो गया है। पेंशन की आस में लाभार्थी बैंकों के चक्कर काट रहे हैं तथा उन्हें रोज मायूस होकर लौटना पड़ रहा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आग्रह किया है कि प्रदेश के वृद्धावस्था, विधवा एवं विकलांग पेंशन भोगियों की पेंशन शीघ्र जारी की जाय ताकि उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा न हो।
More Stories
मोबाइल रिंग टोन में राष्ट्रीय खेलों का एंथम लाने की तैयारी
सरनौल सरूताल ट्रैक की मरम्मत के लिए बजट मंजूर
इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने की कवायद