उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने बदरीनाथ और मंगलौर उपचुनाव में बड़ी जीत का दावा किया है। माहरा ने कहा कि जहां बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश की जनता पर जबरन थोपे गये उपचुनाव के लिए जनता बीजेपी के प्रत्याशी को हराकर जवाब देगी वहीं मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन द्वारा अपने कार्यकाल में कराये गये विकास कार्यों के बल पर विजयी होंगे।
कांग्रेस करती है विकास की राजनीति- माहरा
करन माहरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने कार्यकाल में किये गये विकास कार्यों तथा जनता पर जबरन थोपे गये उपचुनाव के नाम पर वोट मांग रही है जबकि भाजपा सरकारी तंत्र का उपयोग कर झूठे वादों के नाम पर चुनाव लड रही है।
उन्होंने कहा कि आज केन्द्र और राज्य की सत्ता में बैठी सरकार पूरी तरह से पूंजीपतियों के हाथों में खेल रही है। अग्निवीर जैसी योजनायें चलाकर बेरोजगारों की आशाओं पर कुठाराघात किया जा रहा है। ईडी, सीबीआई जैसी देश की संवैधानिक संस्थाओं का इस्तेमाल अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए किया जा रहा है तथा कांग्रेस सहित अन्य दलों के जो लोग इन संस्थाओं के डर से भाजपा में शामिल हुए हैं यह उसका जीता जागता उदाहरण है।
बीजेपी सरकार में किसानों का उत्पीड़न- माहरा
करन माहरा ने कहा कि पिछले 10 वर्ष के शासन काल में सबसे अधिक उत्पीड़न देश के अन्नदाता का हुआ है। संसद में संख्याबल के आधार पर संसदीय प्रणाली व प्रजातंत्र को धता बताते हुए किसान विरोधी तीन काले कानून पारित किए गए, किसान इन काले कानूनों के खिलाफ लगातार दो साल से आवाज उठाते रहे इस आन्दोलन में लगभग 800 किसानों को अपने प्राणों की आहुति देनी पड़ी। सरकार द्वारा अन्नदाता किसान की बात सुनना तो दूर, संसद में उनके नुमाईंदो की आवाज को दबाने तथा सत्ता के बल पर सड़क पर आन्दोलनरत किसानों को गाडी से कुचल कर निर्मम हत्या जैसे जघन्य अपराध किये गये। जिसके बाद कांग्रेस पार्टी सहित विपक्ष के भारी जन दबाव में सरकार को काले कानून वापस लेने पड़े। एक तरफ भाजपा सरकार बार-बार किसानों की आय दुगनी करने के बड़े-बडे ढोल पीटती है परन्तु किसानों को उनकी फसलों के उचित दाम देने के लिए एम.एस.पी. लागू करने की मांग नहीं मानी गई। उर्बरक खाद के बोरे का वनज घाटा कर 50 किलो के स्थान पर 40 किलो कर किसानों के साथ धोखा किया जा रहा है।
कांग्रेस डरने वाली नहीं है- पीसीसी चीफ
करन माहरा ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सत्ता के बल पर डाराया जा रहा है। कई साल पुराने केसों में उलझाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बद्रीनाथ एवं मंगलौर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से अपील की कि निर्भीक होकर अपने मत का प्रयोग करें तथा कांग्रेस प्रत्याशियों को भारी बहुमत से विजयी बनायें।
More Stories
वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में उत्तराखंड के जवानों ने दिखाया दमखम
जबरन धर्मांतरण और डेमोग्राफिक चेंज पर सीएम ने की जनसहभागिता की वकालत
मुख्यमंत्री धामी ने आपदा प्रभावित उत्तरकाशी का हवाई जायजा लिया