उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि कांग्रेस प्रदेश ध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में आज से हरिद्वार हर की पैड़ी से निकली केदारनाथ सम्मान यात्रा भाजपा के ताबूत में कील डालने का काम करेगी।
धीरेंद्र प्रताप ने कहा कांग्रेस की ये यात्रा किसी राजनीतिक उद्देश्यों को लेकर नहीं है परंतु ये स्पष्ट है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में केदार नाथ धाम की शिला रखकर पवित्र केदारनाथ धाम की मर्यादा को तोड़ा है। उन्होंने कहा भाजपा का यह आरोप यह यात्रा केदारनाथ उपचुनाव को लेकर आयोजित की गई है तो उन्होंने कहा कि चुनाव आते जाते रहते हैं लेकिन भगवान बद्रीनाथ और केदारनाथ की जो मर्यादा है वह सैकड़ो सालों से बनी हुई है और भाजपा के मुख्यमंत्री ने उस मर्यादा को तोड़ने का अक्षम्य अपराध किया है।
धीरेंद्र प्रताप जो आज करन माहरा के साथ इस यात्रा में शामिल हुए उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस की लहर चल रही है और करण माहरा के केदारनाथ की ओर बढ़ते मजबूत कदमों से भाजपा थरथर कर कांपने लगी है।
More Stories
उत्तराखंड महिला कांग्रेस का बीजेपी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन, महिला सुरक्षा के मुद्दे पर आक्रोश, डबल इंजन सरकार पर सवाल
सीएम धामी की हाई लेवल मीटिंग, अफसरों को दिया ये ऑर्डर
पिथौरागढ़ के ऋषेंद्र महर को यूपी में मिली बड़ी जिम्मेदारी, समर्थकों ने जताई खुशी