5 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

ओखलढुंगा में आसमानी आफत, लोगों में दहशत

ओखलढुंगा में आसमानी आफत, लोगों में दहशत

 

ग्राम ओखलढुंगा (कोटाबाग) नैनीताल मैं पूरी रात भारी वर्षा बादल फटने से गांव में हुआ भारी नुकसान लोगों के घरों में घुसा पानी रातभर परेशान रहे ग्रामीण नाले का पानी इतना भयंकर था कि आधा गांव रोखड़ में तब्दील हो गया। शासन प्रशासन को तत्काल सूचना कर दी गई है हर मौके का पल पल खबर दी जा रही है। लोगों ने आरोप लगाया कि कई घंटे बाद भी प्रशासन मौके पर नहीं पहुंचा।

घरों में मलबा, फसल भी तबाह

मूसलाधार बारिश के चलते ओखलढुंगा गांव में बारिश का पानी लोगों के घर में घुस गया और वही पानी ने लोगों की लहराती भी फसल को भी नुकसान पहुंचाया है । वहीं बारिश के चलते नाले का मलबा आने से गांव की सड़कें भी बंद हैं गांव वालों ने बताया कि गांव में नाले का पानी लोगों के घर में घुस गया और गोशाला को काफी नुकसान पहुंचाया है ग्रामीणों ने स्वास्थ्य केंद्र ओखलढुंगा मैं शरण ले रखी है वही शरणार्थी ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है ।

See also  हरिद्वार कुंभ को लेकर सीएम धामी की बैठक, दिए अहम निर्देश

रेखा आर्य ने डीएम से की बात

नैनीताल जिले की प्रभारी मंत्री रेखा आर्य ने बादल फटने की घटना को लेकर नैनीताल के डीएम से बात की। रेखा आर्य ने कहा नैनीताल जनपद के #ओखलढुंगा में अतिवृष्टि होने से हुए नुकसान को लेकर जिलाधिकारी सुश्री वंदना से दूरभाष पर वार्ता कर निर्देशित किया, जिसके तहत निम्न कार्य किये गए!

प्रभावित सभी ग्रामों में जहां विधुत आपूर्ति बंद थी वहां विधुत आपूर्ति सुचारू कर दी गई है!

पीडब्ल्यूडी रामनगर द्वारा 4 जेसीबी मशीनें मार्ग पर मलवा हटाने और खोलने हेतु तैनात की गई हैं!

सभी प्रभावित परिवारों हेतु राशन किट तैयार करते हुए उन्हें प्रभावितों तक पहुंचाया जा रहा है, साथ ही सभी ऐसे परिवार जिनके घरों में जल भराव या मलवा आया है उन्हे अहेतुक धनराशि दिए जाने की कार्यवाही की जा रही है!

See also  दून डिस्ट्रीब्यूशन एसोशिएशन के पदाधिकारियों का प्रदर्शन, उठाई ये मांग

मैं आप सभी को आश्वस्त करती हूं कि हमारी सरकार आपदा की इस घड़ी में पीड़ितों के साथ खड़ी है और उनकी हर संभव मदद की जाएगी!