14 March 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

आपदा पीड़ितों से मिले नेता प्रतिपक्ष

आपदा पीड़ितों से मिले नेता प्रतिपक्ष

उत्तराखंड में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने आज घनसाली के बूढ़ाकेदार क्षेत्र के ग्राम भिगुन के तिनगढ, तोली और बुढाकेदार का सघन दौरा किया, सबसे पहले राहत शिविर इंटर कॉलेज विनियखाल मे सभी माता ,बहनों और भाइयों से मुलाकात कर उनका दुख दर्द समझा, राहत शिविर मे आपदा से पीड़ित नागी देवी, कीड़ी देवी, पुन्हा देवी,शिवा जो कि निराश्रित परिवार हैं, उनकी आपबीती सुनी। तिनगढ़ के क्षतिग्रस्त घरों और पूरे इलाके का दौरा किया, ग्राम तोली मे जहां विरेन्द्र शाह की पत्नी सरिता देवी और बेटी अंकिता की मलवे मे दब कर दुखद मृत्यु हों गई थी, वहा जाकर शोक संवेदना व्यक्त की।

See also  सीएम आवास पर भव्य होली का आयोजन

खतरे की जद में गांव- यशपाल आर्य

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि तोली ग्राम के ऊपर भी खतरा मंडरा रहा है। ग्रामीणों द्वारा बताया गया है कि तिनगढ़ के ऊपर की बासर नहर भी क्षति का एक का कारण हो सकता है। सरकार को इस पर समय रहते ध्यान देना चाहिए था सरकार को तत्काल आपदा के मानकों मे परिवर्तन करना होगा, और तिनगढ़, तोली के पूर्ण विस्थापन के लिय काम करना होगा। प्रशासन को अभी तत्कालिक रूप से आपदा ग्रस्त घरो से उनके जरूरी सामानों को शिफ्ट करने मे मदद करनी चाहिए, क्योंकि अभी लोग सदमे में हैं। पहाड़ों में घर 1.30 लाख मे नहीं बनता है, और 10 हजार में एक एकड़ कृषि भूमि की क्षतिपूर्ति भी पर्याप्त नहीं है, सरकार मृतकों के परिवार को शीघ्र विशेष सहायता प्रदान करे। उनके घरों, पशुओं, कृषि भूमि, जो क्षतिग्रस्त हुए है, उनको आपदा मे संशोधित राशि प्रदान करे।

See also  देहरादून में तेज रफ्तार कार का कहर 4 लोगों की मौत 2 घायल

इस अवसर पर विधायक प्रतापनगर विक्रम सिंह नेगी, जिलाध्यक्ष राकेश राणा, पूर्व प्रमुख भिलंगना विजय गुनसोला, पूर्व जिलाध्यक्ष शांति प्रसाद भट्ट , पूर्व प्रमुख धनी लाल शाह, डॉ राकेश लाल षाह, ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद जोशी, ब्लॉक बाल गंगा अध्यक्ष जसवीर सिंह नेगी, गबर सिंह नेगी, दिनेश लाल, मुरारी लाल खंडवाल खुशी लाल ,राकेश थलवाल, श्याम लाल साह, बाल कृष्ण नौटियाल, हिम्मत रौतेला, कैलाशी देवी, हुकम सिंह रावत, कुंवर सिंह रावत, बच्चन सिंह रावत, सतीश जोशी, बावन सिंह बिष्ट, संतोष रतूड़ी, बसंत लाल, हुकम सिंह रावत, कुंवर सिंह रावत उपस्थित रहे ।