27 December 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

बीजेपी की बौखलाहट दिख रही- गरिमा

बीजेपी की बौखलाहट दिख रही- गरिमा

उत्तराखंड कांग्रेस की केदार प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा जो निरंतर अपनी सफलता के आयाम स्थापित करते हुए नित नए पायदानों को पार कर रही है उससे भारतीय जनता पार्टी के खेमे में खासी हलचल मची हुई है, ये कहना है उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी का। दसौनी ने कहा कि इस यात्रा का व्यापक असर जनमानस पर हो रहा है ,उत्तराखंड की जनता इस यात्रा से निश्चित रूप से खुद को संबद्ध कर रही है। उत्तराखंड को महसूस होने लगा है कि वाकई जब से भारतीय जनता पार्टी सत्ता पर काबिज हुई है तब से निरंतर हमारे धार्मिक प्रतिष्ठानों पर हमला हो रहा है, आए दिन हमारे धाम किसी न किसी कारणवश विवादों में घिरे रहते हैं। इसीलिए उत्तराखंड कांग्रेस के द्वारा केदार धाम की प्रतिष्ठा ,उसके सम्मान की रक्षा के लिए यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया ।गरिमा के अनुसार इस यात्रा को अपार जन समर्थन मिल रहा है और यही कारण है कि भारतीय जनता पार्टी इसे पचा नहीं पा रही है।दसौनी ने भाजपा मीडिया प्रभारी के बयान की भर्त्सना करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी कभी भी तुष्टिकरण करने का कोई मौका नहीं छोड़ती और कांग्रेस की इस यात्रा को भी बदनाम करने के लिए लगातार भाजपा नेताओं द्वारा आपत्तिजनक बयान दिए जा रहे हैं। दसौनी ने कहा कि चाहे देवस्थानम बोर्ड का गठन हो , क्यू आर कोड विवाद हो, केदार बाबा के माहात्म्य को कम करने वाला लाइट एंड साउंड प्रोग्राम हो, बद्री केदार मास्टर प्लान पर उठ रहे सवाल हों, चार धाम यात्रा के दौरान गंगोत्री यमुनोत्री में लगाई गई धारा 144 हो,दिल्ली के बौराड़ी में मुख्यमंत्री धामी द्वारा केदार धाम के प्रतीकात्मक मंदिर के भूमि पूजन में प्रतिभाग या फिर केदार धाम से 228 किलो सोना चोरी का प्रकरण हो, भारतीय जनता पार्टी की सरकार में लगातार हमारे आराध्यों, तीर्थ पुरोहितों और धार्मिक स्थलों का अपमान हो रहा है ।

See also  न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर पुख्ता तैयारी

बीजेपी की बेचैनी बयानों से साफ- गरिमा

दसौनी ने कहा कि कांग्रेस की यात्रा की सफलता इस बात से आंकी जा सकती है की यात्रा के पहले दिन मुख्यमंत्री धामी को केदारनाथ धाम जाकर उपस्थिति दर्ज करानी पड़ी, बद्री केदार समिति को सोना चोरी मामले में दो साल बाद स्पष्टीकरण के तौर पर बयान और बिल दोनों जारी करने पड़े, सतपाल महाराज को सोना चोरी मामले में ये कहना पड़ा कि उन्होंने एक वर्ष पहले ही इसकी जांच करा ली है और अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष वर्तमान में टिहरी से भाजपा विधायक किशोर उपाध्याय द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस इस बात का द्योतक है कि कांग्रेस की इस यात्रा से भारतीय जनता पार्टी बैकफुट पर है और अपने ही बिछाए जाल में फंस चुकी है। दसौनी ने भाजपा मीडिया प्रभारी के बयान की निंदा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्य मंत्री धामी समेत भाजपा के कई नेता अजमेर शरीफ और पिरान कलियर में चादर चढ़ाते हुए देखे गए हैं ऐसे में कांग्रेस की यात्रा को बदनाम करने के लिए भाजपा मीडिया प्रभारी हिंदू मुस्लिम का पुराना हथकंडा अपना रहे हैं। दसौनी ने कहा कि यह चार धाम उत्तराखंड की सांझी धरोहरें हैं और फिर चाहे चार धाम यात्रा हो, वैष्णो देवी की यात्रा हो या अमरनाथ बाबा की यात्रा हो सभी यात्राओं में सभी धर्म और समुदायों के लोगों की आस्था और विश्वास होने के साथ-साथ आजीविका जुड़ी हुई है ।दसौनी ने भाजपा के मीडिया प्रभारी पर उत्तराखंड की गंगा जमुनी तहजीब को चोट पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कहा की यात्रा की सफलता इसी बात से पता की जा सकती है कि भारतीय जनता पार्टी यात्रा में चल रहे हर यात्री के चेहरे को स्कैन कर उसका इतिहास और भूगोल खंगालने में लगी है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी को इस बात का संज्ञान होना चाहिए कि आज प्रदेश की जनता उसकी इस मानसिकता से भलीभांति परिचित हो चुकी है और भारतीय जनता पार्टी का एजेंडा अब ज्यादा दिन चलने वाला नहीं है ।गरिमा ने कहा कि कांग्रेस की यह यात्रा बहुत ही पवित्र मंशा के साथ निकाली जा रही है, इस यात्रा में जो भी स्वेच्छा से हिस्सा बनना चाहता है उसका खुले मन से स्वागत है, उत्तराखंड भाजपा के अनर्गल आरोप कांग्रेसियों के मनोबल को नहीं तोड़ सकते।