रुद्रप्रयाग जिले के प्रभारी कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा गौरीकुंड हादसे के फौरन बाद से ही एक्टिव हैं। बहुगुणा ने हादसे की जानकारी मिलते ही तुरंत रुद्रप्रयाग के प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क किया और उन्हें मौके पर पहुंच कर राहत बचाव का काम तेज करने के निर्देश दिए। सौरभ बहुगुणा ने रेस्क्यू में कोई कसर ना छोड़ने के निर्देश भी दिए। सौरभ बहुगुणा लगातार अधिकारियों के संपर्क में हैं राहत बचाव के काम से जुड़ी हर जानकारी का अपडेट ले रहे हैं। सौरभ बहुगुणा ने प्रभावितों से धैर्य बनाये रखने की अपील की है। सौरभ बहुगुणा ने कहा कि मलबे में दबे लोगों को जल्द से जल्द रेस्क्यू किया जाए इसके लिए पूरी ताकत से प्रशासन काम कर रहा है।
मंत्री ने बताई प्राथमिकता
प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बताया गौरीकुंड से करीब 200 मीटर की दूरी पर भारी बारिश के चलते बीती रात हुए भूस्खलन के कारण कई लोगों के लापता होने की सूचना प्राप्त हुई। राहत बचाव के कार्य निरंतर रूप से किए जा रहे हैं। अधिकारी अपने पूरे दमखम के साथ धरातल पर डटे हुए हैं और सरकार के संपर्क में हैं। मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की इस मामले पर पैनी नज़र है। लोगों को सकुशल तलाशना और उन्हें बचाना, इस समय हमारी सबसे पहली प्राथमिकता है।





More Stories
राज्य स्थापना दिवस पर पिथौरागढ़ में भी हुए कार्यक्रम
पिथौरागढ़ में नैनी सैनी हवाई अड्डे के अधिग्रहण को लेकर करार
कांग्रेस भवन में मनाया गया राज्य स्थापना का रजत जयंती समारोह