14 January 2026

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

करन माहरा का धामी सरकार पर सीधा हमला

करन माहरा का धामी सरकार पर सीधा हमला

उत्तराखंड में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने धामी सरकार पर निशाना साधा है। माहरा ने सरकार पर जीरो टॉलरेंस का ढोंग करने का आरोप भी लगाया है। राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने आज कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में प्रेसवार्ता कर कहा कि उत्तराखण्ड राज्य में बढ़ रही अपराध की घटनाओं से ऐसा प्रतीत होता है कि राज्य की कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से चरमरा चुकी है तथा अपराधियों के मन से कानून का भय समाप्त हो गया है। उत्तराखण्ड राज्य में पिछले एक वर्ष में घटीत हुई अपराध की घटनाओं से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उत्तराखंड में महिला अपराध तथा अन्य अपराधों का स्तर कहां पहुंच गया है। समाज के अराजक तत्व और अपराधी प्रवृत्ति के लोगों में उत्तराखंड पुलिस प्रशासन का डर और भय समाप्त होता हुआ साफ दिखाई पड़ रहा है।

अंकिता भंडारी मर्डर केस का हवाला

माहरा ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड पुलिस प्रशासन और राज्य सरकार के ढीले और लापरवाह रवैए की वजह से राष्ट्रीय मुद्दा बन गया। भाजपा नेता के रिसोर्ट पर आनन-फानन में बुलडोजर चलवाकर सारे साक्ष्य मिटा दिए गए। अंकिता केस के वीआईपी का नाम आज तक उजागर नहीं हो पाया है। इस हत्याकांड में एक नहीं सैकड़ों सवाल हैं जिनके जवाब अनुत्तरित हैं। माहरा ने कहा कि ममता बहुगुणा जोशी पौड़ी के श्रीनगर से लापता है जिसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस प्रशासन के पास कोई जवाब नहीं कि ममता कहां है और आखिर इस केस की फाइल को दबा क्यों दिया गया। माहरा ने कहा कि पौडी के घुडदौड़ी इन्जीनियरिंग काॅलेज की छात्रा द्वारा विभागाध्यक्ष एवं प्रो0 पर उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए आत्महत्या की, परन्तु कार्रवाई के नाम पर केवल उत्पीड़न करने वाले शिक्षकों के स्थानान्तरण कर दिये गये। माहरा ने कहा कि केदार भंडारी 19 साल का युवा जो आंखों में सपने लेकर आया था अग्निवीर योजना के तहत भर्ती होने के लिए अचानक चोरी के इल्जाम में पुलिस पकड़ कर ले जाती है और केदार गायब हो जाता है तथा बाद मे उसके डूबने की मनगढ़ंत कहानी रची गई परन्तु लाश का आज तक कोई अता पता नहीं चला। माहरा ने कहा कि सल्ट के दलित युवक जगदीश की निर्मम हत्या देवभूमि को शर्मसार करने वाली घटना थी। घटना से पूर्व श्री जगदीश द्वारा पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा से पुलिस सुरक्षा की मांग भी की गई थी परन्तु सरकार द्वारा उन्हें सुरक्षा नहीं दी गई। माहरा ने कहा कि हाल ही में हुई चमोली में पिंकी हत्याकांड, हरिद्वार में भाजपा नेता द्वारा महिला से बलात्कार की घटना, हर्रावाला देहरादून में दलित युवती मनाली हत्याकांड, हाथीबडकला देहरादून में महिला के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या, टिहरी में दलित युवक जितेन्द्र दास एवं लखनलाल हत्याकांड, रूडकी के ढंडेरी गांववासी दलित युवक की हत्या ये सभी घटनायें राज्य में समाप्त हो चुकी कानून व्यवस्था के जीते जागते उदाहरण हैं।

See also  गिरधारी लाल साहू पर एफआईआर दर्ज करने से कतरा रही पुलिस, देर रात तक चला महिला कांग्रेस का धरना, हरीश रावत भी रहे मौजूद

 

महिला सुरक्षा पर सरकार को घेरा

करन माहरा ने कहा कि उत्तराखण्ड में मातृशक्ति सुरक्षित नही हैं, एक आरटीआई के अनुसार 2022 में उत्तराखण्ड में 872 महिलाओं के साथ बलात्कार हुआ, प्रत्येक दिन उत्तराखण्ड राज्य के अन्दर 3 बलात्कार उत्तराखण्ड राज्य में दर्ज हो रहे हैं। माहरा ने बताया कि उधम सिंह नगर में बलात्कार की 247 हरिद्वार में 229 और देहरादून 184 घटनाएं हुई हैं, सबसे कम अगर बलात्कार या छेड़छाड़ की घटनाएं कहीं घटित हुई हैं तो वह उत्तराखण्ड का पर्वतीय क्षेत्र रूद्रप्रयाग जिला है यहां सिर्फ एक मामला दर्ज किया गया है, वहीं नैनीताल में 103 मामले दर्ज हुए हैं, अल्मोडा में 16 मामले दर्ज किए गए हैं। माहरा ने बताया कि पिथौरागढ में 17 मामले दर्ज किए गए हैं, चम्पावत में 7 मामले दर्ज हैं, बागेश्वर में 10 मामले दर्ज हुए हैं, टिहरी गढवाल में 15, उत्तरकाशी में 13, चमोली में 9, पौडी गढवाल में 20 बलात्कार के मामले दर्ज हुए हैं।

See also  सीएम धामी ने दी मकर संक्रांति की शुभकामनाएं

 राजनीतिक बदले की भावना से काम करने का आरोप

माहरा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार जब से सत्तारूढ़ हुई है तब से राज्य सरकार के इशारे पर राजनैतिक प्रतिशोध और द्वेष की भावना से विपक्षी दलों के जनप्रतिनिधियों का लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है। राज्य सरकार के इशारे पर कांग्रेस के चुने हुए पंचायत प्रतिनिधियों को अलोकतांत्रिक तरीके से पदों से हटाया जा रहा हैं तथा पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों पर झूठे मुकदमें लगाये जा रहे हैं। कांग्रेस पार्टी की जिला पंचायत चमोली की अध्यक्ष रजनी भंडारी, जिला पंचायत अध्यक्ष उत्तरकाशी दीपक बिजल्वाण, नगर पालिका परिषद श्रीनगर की अध्यक्ष पूनम तिवारी, नगर पंचायत पुरोला के अध्यक्ष हरिमोहन नेगी, ब्लाॅक प्रमुख खटीमा रणजीत सिंह नामधारी, नगर पंचायत पुरोला के अध्यक्ष हरिमोहन नेगी को अलोकतांत्रिक तरीके से झूठे आरोप लगाते हुए उनके पदों से हटाया गया तथा जिला पंचायत बागेश्वर के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश सिंह ऐठानी के खिलाफ झूठे आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज किया गया तथा इसके विपरीत भाजपा नेताओं पर हत्या, बलात्कार, भ्रष्टाचार और तमाम भर्ती घोटालों में संलिप्ता उजागर होने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

See also  काशीपुर के किसान ने की खुदकुशी, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का धामी सरकार पर सीधा हमला

माहरा ने बताया कि बीज घोटाला 2016 में संज्ञान में आया ।हरीश रावत सरकार ने आशीष श्रीवास्तव एडिशनल सेकेन्ट्री एग्रीकल्चर को जाॅच सौपी पर सरकार बदल गयी, 10 अक्टूबर 2017 को आशीष जी ने अपनी रिपोर्ट में बडी गडबडियों के मद्येनजर वृहद और व्यापक जाॅच की बात कही, कुमाॅउ कमिश्नर को 9 जनवरी 2018 को जाॅच सौंपी गयी, मार्च 2018 कुमाउॅ कमिश्नर ने अपनी रिपोर्ट में बडी अनिमियताओं के चलते एसआईटी गठित करने की बात कही, प्रशासन ने दिसम्बर 2018 को बीज प्रमाणीकरण ऐजेन्सी के डायरेक्टर को हटा दिया। लेकिन इस बड़े घोटाले पर एसआईटी आज तक गठित नहीं करी, आर0आई0टी0.. एक्टिविस्ट हरिशंकर पाण्डे की अपील की सुनवाई के दौरान सूचना आयुकत योगेश भटट ने सरकार की कार्य प्रणाली पर गम्भीर सवाल और तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि पाण्डे यदि अपील न करते तो पता ही न चलता की फाईल गायब है।

माहरा ने कहा कि दो साल से फाईल गायब है और विभाग के सेक्शन ऑफिसर आर0टी0आई एक्टिविस्ट द्वारा सूचना आयोग में अपील के बाद धारा चौकी में फाईल गायब होने की रिपोर्ट लिखवाते हैं, फाईल 14 अगस्त 2020 को अंतिम बार एडिश्नल सैकेट्री राम विलास यादव के ऑफिस में गई थी जो आय से अधिक मामले में जेल में हैं। महारा ने कहा कि कभी जमीन खरीद के रिकॉर्ड गायब होना और अब बीज घोटाले की फाइल गायब होने से धामी सरकार के जीरो टॉलरेंस की कलई खुल गई है।