17 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

बीजेपी विधायक पर मारपीट का आरोप

बीजेपी विधायक पर मारपीट का आरोप

उत्तरकाशी जिले की पुरोला विधानसभा से बीजेपी विधायक दुर्गेश्वर लाल पर मारपीट का आरोप लगा है कभी व्यवस्थाओं के खिलाफ मुखर तो कभी मंत्री और अफसरों से भिड़ने वाले विधायक दुर्गेश्वर लाल इस बार दो युवाओं को विधायक आवास बुलाने के बाद उनकी पिटाई करने के कारण चर्चा में हैं। नेहरू कॉलोनी पुलिस को दी गई तहरीर में युवाओं ने आरोप लगाया हैं कि विधायक के द्वारा उन्हें महंत इंद्रेश अस्पताल से अपनी गाड़ी में बैठाने के बाद सीधे विधायक हॉस्टल ले जाया गया। आरोप है कि उन्हें गाड़ी से उतारकर वो जबरन अपने कमरे में ले गये। जहाँ बातचीत करते करते विधायक ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। युवाओं ने विधायक पर मोबाइल छीन लेने जैसे आरोप लगाए गए हैं। नेहरू कॉलोनी चौकी में विधायक दुर्गेश्वर लाल के खिलाफ दी गई तहरीर में पीड़ित कुलदीप और अतुल ने विधायक पर पहले भी धमकाने का आरोप लगाया है। आरोप लगाया कि उनके ईलाके में जल जीवन मिशन में घोटाले के एक मामले को लेकर उन्होंने विधायक से शिकायत की थी। लेकिन विधायक के इशारे पर ठेकेदार उनको जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इधर, विधायक दुर्गेश्वर लाल का कहना हैं कि दोनों युवा नशेड़ी किस्म के हैं, ऐसे में उनको उनसे जान का खतरा बना हुआ है। विधायक ने युवाओं से मारपीट की बात को फर्जी करार दिया है। उधर, पिछले दिनों सोशल मीडिया में भी कुछ दिनों पहले दोनों युवाओं का एक वीडियो वायरल हुआ था,जिसमें कुलदीप और अतुल नाम के इन युवाओं ने विधायक को पर आरोप लगाया था कि जल जीवन मिशन में हुए घोटाले में ठेकेदार को विधायक दुर्गेश्वर लाल का संरक्षण है। बहरहाल नेहरू कॉलोनी पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

See also  ऋषिकेश में आपदा प्रभावित इलाकों में पहुंचे जयेंद्र रमोला, प्रभावितों को मुआवजा देने की मांग