10 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

कांग्रेस का मंथन, कैसी उलझन?

कांग्रेस का मंथन, कैसी उलझन?

उत्तराखंड कांग्रेस की आज देहरादून में अहम बैठक होने वाली है। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव की मौजूदगी में दोपहर 12 बजे से बैठक होगी। जिसमें राहुल गांधी की प्रस्तावित उत्तराखंड यात्रा पर चर्चा की जाएगी। यात्रा कब शुरू की जाए, यात्रा का रूट क्या हो, यात्रा मेंअग्निवीर योजना के अलावा और कौन से मुद्दे शामिल किए जाएं इस पर भी मंथन होगा। बैठक में सभी विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व में विधायक उम्मीदवार रहे नेता, पूर्व, सांसद और लोकसभा का चुनाव लड़ चुके सभी नेताओं ओ बुलाया गया है।

बैठक के मायने क्या?

कांग्रेस की बैठक ऐसे वक्त में हो रही है जबकि बीजेपी अपनी चुनावी रणनीति को माइक्रो लेवल पर अंजाम देने में जुटी है। ऐसे में कांग्रेस भी अपनी तैयारी पुख्ता करना चाहती है। बीते हफ्ते ही उत्तराखंड कांग्रेस के कई नेताओं को अलग अलग जिम्मेदारियां देकर दूसरे राज्यों में भेजा गया है। इसके बाद पार्टी नए उत्साह के साथ संगठन की मजबूती में जुटने की उम्मीद कर सकती है। हालांकि देवेंद्र यादव को प्रभारी पद से हटाए जाने की चर्चा भी लंबे अरसे से चल रही है। प्रीतम सिंह ने तो खुलकर देवेंद्र यादव का विरोध किया था। मगर अब प्रीतम सिंह को भी छत्तीसगढ़ में जिम्मेदारी दी जा चुकी है ऐसे में देखना होगा कि आज देवेंद्र यादव के साथ बैठक में प्रीतम सिंह आते हैं या नहीं।

See also  चमोली में राज्य आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित

सबक ले पाएगी कांग्रेस?

कांग्रेस 2014 और 2019 में उत्तराखंड में अपना खाता भी नहीं खोल पाई थी लिहाजा इस बार पहले से ही रणनीति बनाई जाने लगी है। राहुल की यात्रा भी लोकसभा चुनाव की तैयारी का ही हिस्सा है। कांग्रेस के सामने अब मौका भी है और चुनौती भी। मौका साथ मिलकर काम करने और पार्टी की झोली में जीत डालने का है जबकि चुनौती नेताओं को एकजुट करना और टिकट बंटवारे में सही डिसीजन लेने का है। हालांकि आज की बैठक में टिकट का कोई मुद्दा नहीं है लेकिन सियासी लिहाजा से दाव पेच का दौर जरूर देखने को मिलेगा। यानि मंथन के साथ साथ कांग्रेस में उलझन का दौर भी जारी रहने वाला है। सवाल यही है कि कांग्रेस का नेतृत्व कैसे सबकुछ संतुलित कर पाता है ताकि चुनाव में सकारात्मक नतीजे निकलें।