हरिद्वार जिले की झबरेड़ा विधानसभा ग्राम सोहलपुर गाड़ा के युवक वसीम उर्फ़ मोनू की संदिग्ध मौत के मामले में कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है।
पीसीसी चीफ करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व सीएम हरीश रावत, सहारनपुर के कांग्रेस सांसद इमरान मसूद, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा समेत कई कांग्रेस नेताओं ने आज पीड़ित परिजनों से मुलाकात की। कांग्रेस ने इंसाफ़ की लड़ाई में परिजनों का पूरा साथ देने का दावा किया। साथ ही कांग्रेस नेताओं ने इस मामले की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में कराने की मां की।
28 अगस्त को सीएम से मिले कांग्रेसी
इसी मुद्दे पर कांग्रेस नेताओं ने बुधवार को देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की थी। कांग्रेस नेताओं ने सीएम से निष्पक्ष जांच कराने की मांग की। करन माहरा ने कहा कि जिम ट्रेनर वसीम उर्फ़ मोनू का शव तालाब में मिला था, पुलिस ने दावा किया कि वो कोई ग़ैर क़ानूनी कार्य कर रहा था जिसके चलते उसने रात को पुलिस के डर से तालाब में छलांग लगा दी थी और वो डूब गया था। जबकि प्रत्यक्षदर्शी लोगों ने बताया कि जब जिम ट्रेनर वसीम डूब रहा था तो पुलिसकर्मियों और कई बिना वर्दी के लोगो ने किसी को भी उसके नज़दीक नहीं जाने दिया और निकालने से मना करते हुए कहा के कोई भी इसको बचाएगा तो हम उसे गोली मार देंगे जबकि पुलिस को उसे बचाना चाहिए था भले ही वो अपराधी था, आशा करते हैं कि घटना की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री निष्पक्ष जांच के लिए विशेष कमेटी के गठन का निर्देश जारी करेंगे।
More Stories
देहरादून महानगर कांग्रेस ने फूंका सरकार का पुतला, बढ़ती नशाखोरी को लेकर जताई नाराजगी
कपकोट में आपदा प्रभावितों से मिले नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, समस्याएं सुनीं
सीएम धामी ने किया स्वच्छोत्सव का उद्घाटन