5 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

बीजेपी मंडल अध्यक्ष पर रेप का आरोप

बीजेपी मंडल अध्यक्ष पर रेप का आरोप

अल्मोड़ा जिले के सल्ट विकासखंड में भाजपा के मंडल अध्यक्ष पर बकरी चराने गई एक नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म के बाद पिछले पांच दिनों से पीड़िता के परिजनों को धमकाने का आरोप लगा है। राजस्व पुलिस ने आरोपी के खिलाफ BNS 74 और पॉक्सो अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। नाबालिग के परिजनों ने राजस्व पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि बीते शनिवार को उनकी नाबालिग बेटी अपने दो भाइयों के साथ बकरी चराने गई थी तभी डंगूला निवासी भगवत सिंह बोरा वहां पहुंचा और किशोरी के भाइयों को चॉकलेट देकर वहां से दूर भेजने की कोशिश करने लगा। मौका पाकर आरोपी ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया और थोड़ी देर बाद वहां से फरार हो गया। पीड़िता ने फोन से इसकी जानकारी परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजन उसे घर ले आए लेकिन आरोपी घटना के बाद से लगातार पीड़िता के परिजनों पर शिकायत न करने और समझौता करने की धमकी देता रहा। शुक्रवार को पीड़िता के परिजनों ने हिम्मत जुटाई और वह राजस्व क्षेत्र देवायल पहुंचे। जहां उन्होंने अपनी नाबालिग बेटी के साथ हुए दुष्कर्म किए जाने की तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद राजस्व पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 74( BNS) और पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
#पीड़िता_को मेडिकल के लिए सीएचसी देवायल ले गया है। तहसीलदार संजय कुमार ने बताया कि नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस मामले में राजस्व पुलिस ने पॉक्सो समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है। मामले की विवेचना भी शुरू कर दी गई है। आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

See also  बीआईएस के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम धामी से की मुलाकात