हरिद्वार के एसएसपी दफ्तर के बाहर उत्तराखंड कांग्रेस ने जोरदार धरना प्रदर्शन किया, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत कांग्रेस के कई विधायकों ने हिस्सा लिया। इस प्रदर्शन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि सोहलपुर के वसीम की हत्या को लेकर जनता में गहरा आक्रोश है। उन्होंने मांग की कि इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए।
हरीश रावत ने कहा कि जिस तरह से बहादराबाद थाना क्षेत्र के शांतरशाह में दलित बेटी की हत्या हुई है और उसके हत्यारे अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं, यह न्याय की गंभीर विफलता है। उन्होंने सरकार से मांग की कि दोषियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए।
पूर्व मुख्यमंत्री ने चेतावनी दी कि वसीम के मामले में सीबीआई जांच नहीं होती है, तो वे मुख्यमंत्री का घेराव करेंगे और इसके बाद दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना देंगे।इस धरना प्रदर्शन के माध्यम से कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ अपने विरोध को और मजबूत किया है और आने वाले समय में बड़े आंदोलन की संभावना भी जताई है।
More Stories
देहरादून महानगर कांग्रेस ने फूंका सरकार का पुतला, बढ़ती नशाखोरी को लेकर जताई नाराजगी
कपकोट में आपदा प्रभावितों से मिले नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, समस्याएं सुनीं
सीएम धामी ने किया स्वच्छोत्सव का उद्घाटन