17 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

हरिद्वार में कांग्रेस का जबरदस्त प्रदर्शन

हरिद्वार में कांग्रेस का जबरदस्त प्रदर्शन

हरिद्वार के एसएसपी दफ्तर के बाहर उत्तराखंड कांग्रेस ने जोरदार धरना प्रदर्शन किया, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत कांग्रेस के कई विधायकों ने हिस्सा लिया। इस प्रदर्शन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि सोहलपुर के वसीम की हत्या को लेकर जनता में गहरा आक्रोश है। उन्होंने मांग की कि इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए।

हरीश रावत ने कहा कि जिस तरह से बहादराबाद थाना क्षेत्र के शांतरशाह में दलित बेटी की हत्या हुई है और उसके हत्यारे अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं, यह न्याय की गंभीर विफलता है। उन्होंने सरकार से मांग की कि दोषियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए।

See also  LUCC पीड़ित महिलाओं के प्रतिनिधिमंडल ने ज्योति रौतेला के रौतेला के नेतृत्व में सीएम धामी से की मुलाकात, न्याय दिलाने की मांग

पूर्व मुख्यमंत्री ने चेतावनी दी कि वसीम के मामले में सीबीआई जांच नहीं होती है, तो वे मुख्यमंत्री का घेराव करेंगे और इसके बाद दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना देंगे।इस धरना प्रदर्शन के माध्यम से कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ अपने विरोध को और मजबूत किया है और आने वाले समय में बड़े आंदोलन की संभावना भी जताई है।