महामहिम उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपने दो दिवसीय भ्रमण के दौरान आज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश पहुंचे। इस दौरान उपराष्ट्रपति ने सपत्नीक एम्स परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत पौधा रोपण किया। साथ ही एम्स निदेशक, स्टाफ ने उप राष्ट्रपति को पुष्प गुच्छ, प्रतीक चिन्ह और एम्स की वार्षिक गतिविधियों से जुड़ी पुस्तक भेंट की।
इस दौरान उपराष्ट्रपति ने एम्स प्रेक्षागृह (ऑडिटोरियम) में मेडिकल से जुड़े छात्र-छात्राओं, संकाय सदस्यों, डॉक्टरों, नर्सों, कंपाउंडर्स,आदि स्वास्थ्य योद्धाओं की सुरक्षा पर भी संवाद किया। इसके साथ ही एम्स रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने भी उप राष्ट्रपति से मुलाकात कर सुरक्षा ड्राफ्ट सौंपा।
कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से.नि.) गुरमीत सिंह, एम्स निदेशक डॉ मीनू सिंह, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, सचिव डॉ पंकज पांडेय, निदेशक ट्रैफिक मुख्तार मोहसिन, एसडीआरएफ कमांडेंट मणिकांत मिश्रा, समेत अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
More Stories
कपकोट में आपदा प्रभावितों से मिले नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, समस्याएं सुनीं
सीएम धामी ने किया स्वच्छोत्सव का उद्घाटन
सांसद त्रिवेंद्र रावत ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं