17 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

शिव प्रसाद सेमवाल ने की पत्रकार योगेश पर हमला करने वालों की गिरफ्तारी की मांग

शिव प्रसाद सेमवाल ने की पत्रकार योगेश पर हमला करने वालों की गिरफ्तारी की मांग

ऋषिकेश में रविवार सुबह आठ बजे करीब इन्द्रानगर निवासी शराब तस्कर कमल उर्फ गंजा द्वारा आंवला न्यूज के संपादक योगेश डिमरी को बेरहमी से पीटने के मामले में राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव प्रसाद सेमवाल ने कार्यकर्ताओं सहित एसपी देहात लोकजीत सिंह से मुलाकात कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। पत्रकार योगेश डिमरी को गंभीर अवस्था में एम्स रेफर किया गया है। सेमवाल ने एम्स पहुंच कर पत्रकार योगेश डिमरी का हाल जाना और उन्हें तरह से सहयोग का आश्वासन दिया है। सेमवाल ने पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा है कि ऋषिकेश अवैध नशे की गिरफ्त में है। नशा तस्करों का हौसला इतना बुलंद हैं कि वो सरेआम पत्रकारों को पीटने तक का दुस्साहस कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने आबकारी विभाग के समस्त स्टाफ को ऋषिकेश से बदलने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि आबकारी विभाग के संरक्षण में ही अवैध शराब का धंधा फल-फूल रहा है। उन्होंने शासन-प्रशासन से अतिशीघ्र कार्रवाई की मांग की है। अन्यथा राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी आंदोलन को बाध्य होगी।

See also  भारी बारिश का अलर्ट , देहरादून में बंद रहेंगे स्कूल