ऋषिकेश में रविवार सुबह आठ बजे करीब इन्द्रानगर निवासी शराब तस्कर कमल उर्फ गंजा द्वारा आंवला न्यूज के संपादक योगेश डिमरी को बेरहमी से पीटने के मामले में राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव प्रसाद सेमवाल ने कार्यकर्ताओं सहित एसपी देहात लोकजीत सिंह से मुलाकात कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। पत्रकार योगेश डिमरी को गंभीर अवस्था में एम्स रेफर किया गया है। सेमवाल ने एम्स पहुंच कर पत्रकार योगेश डिमरी का हाल जाना और उन्हें तरह से सहयोग का आश्वासन दिया है। सेमवाल ने पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा है कि ऋषिकेश अवैध नशे की गिरफ्त में है। नशा तस्करों का हौसला इतना बुलंद हैं कि वो सरेआम पत्रकारों को पीटने तक का दुस्साहस कर रहे हैं।
साथ ही उन्होंने आबकारी विभाग के समस्त स्टाफ को ऋषिकेश से बदलने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि आबकारी विभाग के संरक्षण में ही अवैध शराब का धंधा फल-फूल रहा है। उन्होंने शासन-प्रशासन से अतिशीघ्र कार्रवाई की मांग की है। अन्यथा राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी आंदोलन को बाध्य होगी।
More Stories
कपकोट में आपदा प्रभावितों से मिले नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, समस्याएं सुनीं
सीएम धामी ने किया स्वच्छोत्सव का उद्घाटन
सांसद त्रिवेंद्र रावत ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं