17 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

देहरादून में वार्ड परिसीमन को लेकर संग्राम

देहरादून में वार्ड परिसीमन को लेकर संग्राम

देहरादून नगर निगम के वार्डों के परिसीमन के मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगरनिगम का घेराव किया और कार्यालय में प्रदर्शन भी किया। गोगी ने कहा कि निगम प्रशासन कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को परिसीमन पर जरूरी सूचनाएं भी नहीं दे रहे थे। जहां जहां परिसीमन पर आपत्ति दाखिल की गई थी वहां भी अधिकारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का पक्ष नाममात्र के लिए सुनकर आपत्ति कागजों के ढेर में दबाते रहे।

अधिकारी भाजपा कार्यकर्ताओं को तो पूरी जानकारी उपलब्ध कराई गई हैं परंतु कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कोई जानकारी साझा नहीं की गई। वार्डों के परिसीमन पर जो आपत्तियां हमारे साथियों ने दाखिल की हैं, उन पर भी कोई ध्यान नहीं दिया गया। ऐसे में साफ साफ लगता है कि परिसीमन के कार्य में प्रशासन भाजपा सदस्यों को लाभ पहुंचा रहा है। निकायों में परिसीमन और आरक्षण तय करने का काम सत्ताधारी दल को लाभ पहुंचाने के लिए किया गया है।

See also  LUCC पीड़ित महिलाओं के प्रतिनिधिमंडल ने ज्योति रौतेला के रौतेला के नेतृत्व में सीएम धामी से की मुलाकात, न्याय दिलाने की मांग

प्रदर्शन के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने परिसीमन तथा आरक्षण पर आपत्ति दर्ज करते हुए स्ट्रीट लाइट की मरम्मत, सड़कों के पैचवर्क आदि के कार्यों को तत्काल पूरा करने के लिए नगर निगम प्रशासक को ज्ञापन भी सौंपा। इस अवसर पर मनीष नागपाल , निवर्तमान पार्षद नीनू सहगल, रमेश कुमार मांगू ,अमित भंडारी ,महेंद्र सिंह रावत ,सचिन थापा, अभिनव थापर, सोनीया आनंद , कोमल वोहरा, संगीता गुप्ता ,इलियास अंसारी ,हुकुम सिंह गडरिया , सागर लाम्बा ,मुकेश सोनकर ,मोहन गुरग, राजकुमार जयसवाल ,देवेंद्र कुमार रिपु दमन ,जगदीश दीवान, नीरज भंडारी, रोबिन त्यागी, ललित भद्री, अरविंद गुरग, मोहम्मद फ़ारुख़ अर्जुन पासी, शुभम चौहान , पिटु मोय , पूनम कंडारी ,विनीत भट्ट आदि उपस्थित थे।