17 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

धामी सरकार पर इंद्रेश मैखुरी का प्रहार

धामी सरकार पर इंद्रेश मैखुरी का प्रहार

उत्तराखंड सरकार और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर लेफ्ट नेता इंद्रेश मैखुरी ने तीखा हमला बोला है। सरकार को सुप्रीम कोर्ट से लगी फटकार के बाद मैखुरी ने कहा कि बीते दिनों मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रमुख सचिव, मुख्य सचिव और वन मंत्री के सुझावों को दरकिनार करके भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे आई एफ एस अफसर राहुल को राजाजी टाइगर रिजर्व का निदेशक बनाया गया आज उच्चतम न्यायालय द्वारा इस नियुक्त पर तल्ख टिप्पणी की गयी है  उच्चतम न्यायालय की कठोर टिप्पणी सिद्ध करती है कि एक भ्रष्टाचार के आरोपी अफसर को लाभ पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने पद और शक्तियों का दुरूपयोग किया है। साफ तौर पर उनकी सरकार भ्रष्टाचार के आरोपियों के साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री में अगर थोड़ी सी भी नैतिकता शेष हो तो उच्चतम न्यायालय की टिप्पणी के आलोक में उन्हें तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

See also  वोट चोरी के खिलाफ उत्तराखंड कांग्रेस ने भी शुरू किया हस्ताक्षर अभियान

गणेश जोशी की बर्खास्तगी हो- मैखुरी

इसके अलावा कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में मुकदमा चलाने के संदर्भ में स्पेशल विजिलेंस अदालत द्वारा कैबिनेट से फैसले लेने को कहा गया. स्पष्ट है कि अदालत ने मामले को संज्ञान लेने योग्य पाया है. मुख्यमंत्री को गणेश जोशी को तत्काल मंत्रिमंडल से बर्खास्त करके उनके विरुद्ध मुकदमा चलाने की अनुमति देनी चाहिए। जिस सरकार के मुख्यमंत्री अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों और सचिवों के सुझाव के विपरीत जा कर भ्रष्टाचार के आरोपी अफसर को नियुक्ति दें और उनके मंत्रिमंडल में ऐसे मंत्री हों, जिनपर आय से अधिक संपत्ति का मुकदमा सिर्फ इसलिए दर्ज न हो पा रहा हो क्योंकि वो कैबिनेट मंत्री के पद पर हैं तो ऐसी सरकार एक भ्रष्ट सरकार ही कही जायेगी, जिसे सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।