उत्तराखंड सरकार और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर लेफ्ट नेता इंद्रेश मैखुरी ने तीखा हमला बोला है। सरकार को सुप्रीम कोर्ट से लगी फटकार के बाद मैखुरी ने कहा कि बीते दिनों मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रमुख सचिव, मुख्य सचिव और वन मंत्री के सुझावों को दरकिनार करके भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे आई एफ एस अफसर राहुल को राजाजी टाइगर रिजर्व का निदेशक बनाया गया आज उच्चतम न्यायालय द्वारा इस नियुक्त पर तल्ख टिप्पणी की गयी है उच्चतम न्यायालय की कठोर टिप्पणी सिद्ध करती है कि एक भ्रष्टाचार के आरोपी अफसर को लाभ पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने पद और शक्तियों का दुरूपयोग किया है।
साफ तौर पर उनकी सरकार भ्रष्टाचार के आरोपियों के साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री में अगर थोड़ी सी भी नैतिकता शेष हो तो उच्चतम न्यायालय की टिप्पणी के आलोक में उन्हें तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
गणेश जोशी की बर्खास्तगी हो- मैखुरी
इसके अलावा कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में मुकदमा चलाने के संदर्भ में स्पेशल विजिलेंस अदालत द्वारा कैबिनेट से फैसले लेने को कहा गया. स्पष्ट है कि अदालत ने मामले को संज्ञान लेने योग्य पाया है. मुख्यमंत्री को गणेश जोशी को तत्काल मंत्रिमंडल से बर्खास्त करके उनके विरुद्ध मुकदमा चलाने की अनुमति देनी चाहिए। जिस सरकार के मुख्यमंत्री अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों और सचिवों के सुझाव के विपरीत जा कर भ्रष्टाचार के आरोपी अफसर को नियुक्ति दें और उनके मंत्रिमंडल में ऐसे मंत्री हों, जिनपर आय से अधिक संपत्ति का मुकदमा सिर्फ इसलिए दर्ज न हो पा रहा हो क्योंकि वो कैबिनेट मंत्री के पद पर हैं तो ऐसी सरकार एक भ्रष्ट सरकार ही कही जायेगी, जिसे सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।
More Stories
कपकोट में आपदा प्रभावितों से मिले नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, समस्याएं सुनीं
सीएम धामी ने किया स्वच्छोत्सव का उद्घाटन
सांसद त्रिवेंद्र रावत ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं