उत्तराखंड में बारिश, बाढ़ और भूस्खलन का सिलसिला जारी है। जिससे लोगों को भारी दिक्कतें हो रही हैं। पौड़ी जिले के कोटद्वार में भी दे र रात हुई भारी बारिश से तबाही हुई है। जगम जगह मलबा आने से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कई इलाकों में लोगों के घरों में भी बारिश का पानी भर गया है। कुछ इलाकों में गाड़ियां भी मलबे में दबी हैं।
एक और पुल तबाह
भारी बारिश और नदी, नालों में आया उफान भी कोटद्वार की परेशानी बढ़ा रहा है। मालन नदी पर बने पुल के बाद अब गाड़ीघाट पर बना पुल भी टूट गया है। जिससे इलाके के लोगों को आवाजाही में दिक्कत हो रही है।
ये पुल गाड़ीघाट झूला बस्ती और आसपास के इलाकों को कोटद्वार शहर से जोड़ने का इकलौता जरिया है मगर अब लोग परेशान हैं। एहतियात के तौर पर पुल पूरी तरह बंद कर दिया गया है। पुल के दोनों साइड बैरिकेटिंग के जरिये लोगों के आने जाने पर रोक लगा दी गई है। एक ही सीजन में दो पुल टूटने के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं। इससे पहले मालन नदी पर जब पुल टूटा था तो विधानसभा अध्यक्ष और कोटद्वार की विधायक ऋतु खंडूरी ने आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत सिन्हा को जमकर फटकार लगाई थी। अब एक और पुल का टूटना सिस्टम पर बडे़ सवाल खड़े कर रहा है।
आफत का दौर जारी
कोटद्वार में भारी बारिश से नुकसान हुआ है। कई सड़कों पर आवाजाही पूरी तरह ठप है। नदी, नाले सभी उफान पर हैं। मौसम विभाग ने आगे भी सावधानी बरतने की चेतावनी दी है।
ऋतु खंडूरी की लोगों से अपील
कोटद्वार की विधायक और उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने बारिश से हो रहे नुकसान के बीच लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है। ऋतु खंडूरी ने कहा है विगत दिनों से हो रही लगातार भारी बारिश से कोटद्वार में सभी नदी और नाले उफान पर हैं,पहाड़ी रास्तों पर भूस्खलन हो रहा है।
मैं सभी कोटद्वार वासियों से अपील करती हूं कृपया नदी नालों के आसपास जाने से बचें। किसी भी आपदा की स्थिति में आमजन की सुरक्षा, बचाव और राहत के लिए सभी प्रबंध करने और आपदा प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखने के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। मैं स्वयं कोटद्वार के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर रही हूं।
More Stories
गढ़वाल कमिश्नर ने पौड़ी में की बैठक
देवीधुरा डिग्री कॉलेज के छात्रों की मांगों को लेकर राजेश बिष्ट की सीएम धामी से मुलाकात, मुख्यमंत्री ने कही ये बात
सीएम धामी ने की योजनाओं के लिए मंजूर किया बजट