संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर आज 68वें दिन भी नियमितीकरण की मांग को लेकर अनूठे पर्यावरण संरक्षण के आंदोलन के तहत निगम मुख्यालय नैनीताल में महासंघ के महामंत्री कंचन चंदोला के नेतृत्व में निगम कर्मचारियों ने मुख्यालय परिसर व केव गार्डन परिसर में विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया वहीं सफाई अभियान चलाया।
महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरु रानी ने कहा कि निगम कर्मचारियों ने पर्यावरण संरक्षण के तहत किया जा रहे आंदोलन में निगम की इकाइयों के परिसर में विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया वहीं वृहद स्तर पर सफाई अभियान चलाया ।व विभिन्न माध्यमों से माननीय मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन प्रेषित किया गया ।उन्होंने कहा कि आज उनके नेतृत्व में पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ के कर्मचारियों के द्वारा उल्कादेवी मंदिर वाटिका में विभिन्न प्रजाति के 100 पौधों का रोपण किया गया। उन्होंने कहा कि नियमितीकरण की मांग को लेकर पर्यावरण संरक्षण के तहत किया जा रहा आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि निगम के कर्मचारी अपनी अपनी इकाइयों में निगमहित व राज्यहित में कार्य कर रहे हैं। कार्यक्रम में हर सिंह गोपाल बिष्ट, नरेंद्र थापा पदम सिंह, विजय बोरा, वेद प्रकाश महेश कुमार, सौरभ खोलिया दीपक, राजेंद्र सिंह, सहित निगम कर्मी उपस्थित रहे।
More Stories
भीमताल बस हादसे के घायलों का सीएम ने जाना हाल, कुमाऊं कमिश्नर को दिए एक्शन लेने के निर्देश
गणतंत्र दिवस की परेड में दिखाई देगी उत्तराखंड की झांकी
बीजेपी के मेयर उम्मीदवार दिल्ली से तय होंगे