27 December 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

बीजेपी में शामिल हुए गणमान्य लोग

बीजेपी में शामिल हुए गणमान्य लोग

बीजेपी के संगठन पर्व के अंतर्गत आज बड़ी संख्या में वरिष्ठ चिकित्सकों एवं अधिकारियों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की है। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने उनका स्वागत करते हुए सभी राष्ट्रवादी ताकतों के मोदी जी समर्थन में एक साथ आगे आने का आह्वान किया।

पार्टी मुख्यालय में विशिष्ट जनसंपर्क के तहत हुए हुए इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष ने सभी लोगों को मिस्ड कॉल से सदस्य बनाया और पार्टी का पटका पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अपने-अपने क्षेत्र के ऐसे विशेषज्ञों का हमारे साथ आना पार्टी की विचारधारा को अधिक बल देने का काम करेगा। आप और हम सभी के लिए यह सौभाग्य की बात है कि हम दुनिया की सबसे लोकतांत्रिक और सबसे बड़ी पार्टी से जुड़े हैं। हम एकमात्र राजनीतिक दल है जहां हर 6 साल के बाद प्रत्येक सदस्य को पुनः पार्टी से जुड़ने की प्रतिबद्धता जतानी पड़ती है । चाहे वह प्रधानमंत्री हों या राष्ट्रीय अध्यक्ष या अन्य कोई बड़े से बड़ा पदाधिकारी। उन्होंने उम्मीद जताई कि अपने-अपने क्षेत्र के आपके अनुभव का लाभ पार्टी के विचारों को बलवान करने कारगर साबित होगा । साथ ही जोर देते हुए कहा, आप सभी लोगों को प्राथमिक सदस्यता से आगे बढ़ते हुए पार्टी के वैचारिक सदस्य बनकर अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचना है। ताकि मोदी जी के नेतृत्व में विकसित भारत बनाने के लक्ष्य को पूरा करने में जुटी ताकत को और अधिक ताकत मिले। हम सबको मिलकर पीएम मोदी के उत्तराखंड के विकास में दिए योगदान और सीएम धामी के राज्य का देवतुल्य स्वरूप बनाए रखने के प्रयासों के साथ मजबूती से खड़ा होना है ।

See also  न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर पुख्ता तैयारी

इस अवसर पर पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में डॉ अनूप कुमार डिमरी पूर्व सीएमओ, डॉक्टर विमल कुमार नौटियाल वरिष्ठ चिकित्सक, डॉक्टर हर्षपति उनियाल पूर्व मुख्य महाप्रबंधक जल संस्थान, सुधांशु गर्ग सेवानिवृत्ति उप आयुक्त, परिवहन डॉक्टर भगवती प्रसाद भट्ट सेवानिवृत्ति अपर निदेशक पशुपालन, डॉक्टर राजाराम घनसाला, सी पी थपलियाल, जे एल खरबंदा, डॉक्टर दिनेश चंद्र नौटियाल वरिष्ठ चिकित्सक, डाक्टर माधव मैठाणी, डॉक्टर एस डी जोशी वरिष्ठ फिजिशियन, डॉक्टर आर एस रावत, रश्मि रावत, डॉक्टर सीसी बैंठियाल, सुशील कुमार, डॉक्टर पुनीत कुमार पुरोहित, विजय शंकर मैठाणी, जे एस नेगी, डॉक्टर जयंती प्रसाद नवानी प्रमुख रूप से शामिल रहे ।

 

See also  सीएम धामी ने कांग्रेस पर लगाया झूठ बोलने का आरोप