उत्तराखंड कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता डॉ प्रतिमा सिंह ने एक बयान जारी करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा पर साधा निशाना उन्होंने कहा कि नड्डा जी में व्यहवारिक ज्ञान की कमी है यही वजह है की राहुल गांधी जी को दी जा रही जान से मारने की धमकी की तुलना वो उन बयानों से कर रहे हैं जो शायद उनकी नजरों में अपमानजनक हो सकते हैं। तरविंदर सिंह मरवाह जिस तरह से राहुल का हश्र उनकी दादी जैसा करने की बात खुले आम कर रहे थे वो एक आत्मघाती हमले की तरफ इशारा कर रहे थे परंतु इसके बावजूद भी उनके खिलाफ अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई ये दर्शा रहा है कि इस देश की राजनीति किस तरफ जा रही है, संजय गैकवाड़ का राहुल की जुबान काटने पर ग्यारह लाख का इनाम रखना एक खरतनाक बयान है उस परिवार के बेटे के लिए जिसके पिता और दादी ने आत्मघाती हमले में अपने प्राण त्याग दिए, ऐसे गंभीर मुद्दे पर एक राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष द्वारा लिखे गए पत्र के जवाब जवाब में ऐसा ओछा जवाब देना भाजपा की गंदी मंशा को दर्शा रहा।है, राहुल गांधी आज भाजपा के अस्तित्व के लिए खतरा बन चुके हैं, राहुल जी की सुरक्षा में पहले भी चूक हो चुकी है। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष को शर्म आनी चाहिए और त्वरित अपने जवाब पर शर्मिंदगी प्रकट करते हुए माफी मांगनी चाहिए।
More Stories
नहीं रहे पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह
भीमताल बस हादसे के घायलों का सीएम ने जाना हाल, कुमाऊं कमिश्नर को दिए एक्शन लेने के निर्देश
गणतंत्र दिवस की परेड में दिखाई देगी उत्तराखंड की झांकी