6 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

शिक्षा विभाग में ट्रांसफर के नाम पर भ्रष्टाचार का आरोप

शिक्षा विभाग में ट्रांसफर के नाम पर भ्रष्टाचार का आरोप

उत्तराखंड कांग्रेस प्रवक्ता डॉ0 प्रतिमा सिंह ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड में पिछले काफी समय से शिक्षा विभाग में शिक्षकों की मनचाहे स्थानों में तैनाती के लिए की जा रही सम्बद्धता के नाम पर भारी भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है, जिसके चलते पर्वतीय क्षेत्र के कई विद्यालय शिक्षक विहीन हो गये हैं तथा उनमें पढने वाले बच्चों का भविष्य चौपट हो रहा है।

डॉ0 प्रतिमा सिंह ने कहा कि 2024-25 का आधा शिक्षा सत्र समाप्त हो चुका है परन्तु अभी तक शिक्षकों के तबादलों और सम्बद्धता का सिलसिला लगातार जारी है। शिक्षा विभाग में व्याप्त भारी भ्रष्टाचार के कारण कई शिक्षकों द्वारा स्थानान्तरण वाले विद्यालयों में ज्वाइनिंग नहीं दी गई है तथा वे मनचाहे विद्यालय में स्थानान्तरण के लिए शिक्षा मंत्री और सचिवालय के चक्कर लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेजों में लगभग 4000 प्रवक्ताओं के पद रिक्त हैं तथा प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में यह संख्या कई गुना अधिक है। जिस विषय के प्रक्ताओं के पद रिक्त पड़े हैं उस विषय के विद्यार्थियों का भविष्य चौपट हो रहा है परन्तु रोज नये-नये शिगूफे छोडने वाले प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ0 धनसिंह रावत को इससे कोई सरोकार नहीं है।

See also  राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा आपदा की चुनौतियों में खोजें अवसर

डॉ0 प्रतिमा सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा शिक्षकों की तबादला नीति को ठेंगा दिखाया जा रहा है तथा अपने चहेते शिक्षकों और भारी भ्रष्टाचार कर शिक्षकों को लगातार सुगम स्थानों में तैनाती दी जा रही है जबकि कई ऐसे शिक्षक हैं जो 10 वर्ष से भी अधिक समय से दूरस्थ एवं अति दुर्गम क्षेत्र में तैनात हैं उनकी कोई सुध लेने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश के भविष्य का निर्माण करने वाला प्रदेश का शिक्षा विभाग आज अपनी नीतियों के कारण सबसे भ्रष्ट विभाग के रूप में जाना जा रहा है जो कि गम्भीर चिंता का विषय है।