14 January 2026

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

स्टार्टअप की कामयाबी, युवा दीप प्रकाश पंत सम्मानित

स्टार्टअप की कामयाबी, युवा दीप प्रकाश पंत सम्मानित

देशभर में स्टार्ट अप के जरिये लाखों युवा नारी सिर्फ अपने पैरों पर खड़े हो रहे हैं बल्कि अपने साथ कई नौजवानों का भविष्य भी संवार रहे हैं। देहरादून के दीप प्रकाश पंत भी एक हैं। दीप पंत ने किसी महानगर में नौकरी करने के बजाय अपनी मंजिल खुद हासिल करने क्षमा फैसला किया। लगातार मेहनत की और अपना लक्ष्य हासिल किया।

कैबिनेट मंत्री ने किया सम्मानित

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने हल्द्वानी निवासी व चुनाव मित्र के सह संस्थापक दीप प्रकाश पंत को सम्मानित किया। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने उन्हें बधाई देते हुए आगामी भविष्य की उज्ज्वल शुभकामनाएं दी और लगातार और मेहनत से काम करने को कहा।

See also  डीएम पिथौरागढ़ ने सीएम हेल्पलाइन नंबर को लेकर लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की दी चेतावनी

मेहनत से पाया मुकाम

आपको बता दें कि दीप प्रकाश पंत बीटेक और MBA की पढ़ाई कर चुके हैं, उसके बाद उन्होंने कुछ वर्ष जॉब करने के बाद देहरादून में अपने कुछ युवा साथियों के साथ मिलकर चुनाव मित्र कंपनी की नींव रखी। जिसका उद्देश्य वर्चुअल दुनिया और रियल दुनिया के बीच सामंजस्य बिठाने व चुनावों के दौरान सोशल मीडिया के सफल उपयोग के माध्यम से आम जनता तक नेताओं की बात को पहुँचाना था। इस मौके पर दीप प्रकाश पंत ने बताया कि युवा दिवस पर एक युवा कैबिनेट मंत्री से ये सम्मान पाकर वो काफी खुश हैं। और ये अवार्ड उन्हें अपने लक्ष्य के प्रति और ईमानदारी व लगन से काम करने के प्रेरित करेगा।