6 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

दिल्ली पुलिस पर भड़के धीरेंद्र प्रताप

दिल्ली पुलिस पर भड़के धीरेंद्र प्रताप

दिल्ली में उत्तराखंड आंदोलनकारियों के काला दिवस कार्यक्रमों पर रोक लगाई जाने की उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री धीरेंद्र प्रताप ने निंदा की है उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के लोगों ने दिल्ली के जंतर मंतर पर मुजफ्फरनगर कांड की तीसरी बरसी के अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम बनाया था परंतु दिल्ली पुलिस ने इसकी अनुमति रद्द कर दी। इसके बाद जब आंदोलनकारी ने गढ़वाल भवन में इस कार्यक्रम को आयोजित करने का फैसला किया तो वहां भी बताया गया कि स्थानीय पुलिस अधिकारी गढ़वाल भवन पहुंचे और धारा 189 का हवाला देकर कार्यक्रम नहीं करने दिया साथ ही कहा कि कार्यक्रम किया जाएगा तो कार्रवाई की जाएगी। धीरेंद्र प्रताप ने इस हिटलरशाही का प्रतीक बताया और भाजपा पर आरोप लगाया कि उसने तो अपना कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में किया परंतु उत्तराखंड के लाखों लोग जो दिल्ली में रहते हैं उनका अपमान किया गया उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली पुलिस केस कारनामे की जांच करने की मांग की है और शांतिपूर्ण और अहिंसक जैन प्रदर्शनों पर रोक लगाई जाने की जो सरकार ने नापाक कोशिश की है उसे तत्काल हटाने की मांग करते हुए इसे लोकतंत्र के नियमों और सिद्धांतों के प्रतिकूल बताया

See also  उत्तराखंड रूट से हुई कैलाश मानसरोवर यात्रा की शुरुआत