6 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

पुण्यतिथि पर शहीद राज्य आंदोलनकारी राजेश रावत को श्रद्धांजलि

पुण्यतिथि पर शहीद राज्य आंदोलनकारी राजेश रावत को श्रद्धांजलि

अक्टूबर 1994 को पृथक राज्य निर्माण आंदोलन में करणपुर गोलीकांड में शहीद राजेश रावत की पुण्यतिथि पर शहीद राजेश रावत स्मारक पर पुष्पांजलि एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। पूर्व निर्धारित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए राजपुर क्षेत्र के पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि राज्य आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों का राज्य सदैव ऋणी रहा है और सदैव रहेगा निश्चित रूप से राज्य आंदोलन में जिस तरीके से सक्रिय सहभागिता निभाते हुए राजेश रावत ने अपने प्राणों की आहुति दी हम उनको उनकी पुण्यतिथि पर नमन करते हैं एवं अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं । स्मारक पर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए महानगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा राजेश रावत के बलिदान ने इस पृथक राज्य की नींव रखी है निश्चित रूप से राज्य आंदोलन के शहीदों के बलिदान से ही इस राज्य का निर्माण हो पाया है । उत्तराखंड राज्य सदैव राज्य आंदोलनकारी शहीदों को नमन करता है एवं उनके उनके परिवार के प्रति अपनी सद्भावना एवं संवेदना प्रकट करता है । श्रद्धांजलि सभा में अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए राज्य आंदोलनकारी डीएवी महाविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र पोखरियाल ने कहा कि राज्य आंदोलन में निश्चित रूप से युवाओं की महत्वपूर्ण भागीदारी रही है एवं युवाओं ने राज्य आंदोलन को अपने प्राणों की तक बाजी लगे हम नमन करते हैं उन पुण्य आत्माओं को जिनके प्राणों की आहुति से यह क्षेत्र आज एक पृथक राज्य के रूप में अस्तित्व में है निश्चित रूप से उत्तराखंड राज्य में राज्य आंदोलन के द्वारा शहीद हुए आंदोलनकारी का स्थान श्रेष्ठ है हम राजेश रावत की पुण्यतिथि पर उनको नमन करते हुए अपने श्रद्धा सुमन उनके प्रति अर्पित करते हैं । वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी एवं छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष रविंद्र जुगरान ने करणपुर गोलीकांड में शहीद हुए राज्य आंदोलनकारी शहीद राजेश रावत के स्मारक पर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि निश्चित रूप से अभिलंब दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। ये राज्य राजेश रावत जैसे शाहिद आंदोलनकारी के बलिदान की परिणिति है हम सब आज से पृथक राज्य के लिए शहीद राज्य आंदोलनकारी को याद करते हैं एवं उनके बलिदान के प्रति अपना सम्मान प्रकट करते हैं ये राज्य सदैव राजेश रावत जैसे शहीद आंदोलनकारियों का ऋणी रहेगा । इस अवसर पर शहीद राजेश रावत की माता जी आनंदी देवी रावत एवं कुछ क्षेत्रीय लोगों के द्वारा तमाम आंदोलनकारी लोगों के सम्मुख अपनी वेदना प्रकट की गई कि जब हाई कोर्ट में पुन याचिका लंबित है जिसमें की विलंब हो रहा है आज फास्ट ट्रैक न्यायालय के होते हुए हमें न्याय मिलने में अभिलंब हो रहा है यदि समय रहते शहीद राजेश रावत के कातिलों को सजा मिले तो कहीं ना कहीं उनकी पुण्य आत्मा को शांति मिले। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष पूर्व ग्राम प्रधान विजय प्रताप मल पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष महिपाल शाह, कुलदीप कोहली, ओमप्रकाश सती राज्य आंदोलनकारीश मोहन खत्री, दीप बोरा,, जाकिर हुसैन ,हरदीप सिंह, लकी, विकास शर्मा , जमाल अहमद, राजेंद्र सिंह लिंगवाल, अंबुज शर्मा आदि उपस्थित थे।

See also  सीएम धामी ने चंपावत के स्कूली छात्रों से किया ऑनलाइन संवाद