22 December 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

देहरादून में गैंगरेप को लेकर प्रतिमा सिंह का धामी सरकार पर हमला

देहरादून में गैंगरेप को लेकर प्रतिमा सिंह का धामी सरकार पर हमला

उत्तराखंड कांग्रेस प्रवक्ता डॉ0 प्रतिमा सिंह ने देहरादून के रायपुर क्षेत्र में महिला के साथ हुई गैंगरेप की वारदात की कठोर शब्दो में निन्दा करते हुए इसे राज्य की ध्वस्त होती कानून व्यवस्था का नतीजा बताते हुए कहा कि जिस प्रकार उत्तराखंड प्रदेश में पिछले दो साल से महिलाओं की अस्मिता लूटी जा रही है उससे ऐसा प्रतीत होता है कि प्रदेश में जंगलराज कायम हो चुका है तथा सरकार व कानून नाम की कोई चीज नहीं रह गई है।

महिला सुरक्षा में धामी सरकार नाकाम- प्रतिमा सिंह

डॉ0 प्रतिमा सिंह ने बलात्कारियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि राज्य सरकार महिला अपराधों के प्रति बिलकुल भी संवेदनशील नहीं है तभी राज्य में रोज-रोज इस प्रकार की भीवत्स एवं घृणित घटनायें घटित हो रही है और राज्य की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने बेशर्मी का पर्दा ओड़ रखा है। उन्होंने कहा कि चाटुकारों से घिरे प्रदेश सरकार के मुखिया पुष्कर सिंह धामी उत्तराखण्ड प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रहे बलात्कार और हत्या की वारदातों पर अंकुश लगाने मे पूरी तरह नाकाम साबित हो रहे हैं। बलात्कार, हत्या की वारदातों में सत्ताधारी दल के नेताओं की संलिप्तता के चलते सरकार के दबाव मे पुलिस कार्रवाई करने से बच रही है इसका नतीजा यह है कि आज प्रदेश में महिलाएं अपने को सबसे ज्यादा असुरक्षित महसूस कर रही हैं।

See also  शिक्षकों को दी गई स्कूल सुरक्षा की ट्रेनिंग

लापरवाह पुलिस अफसरों पर एक्शन हो- प्रतिमा सिंह

लगातार हो रही महिला अत्याचार की घटनाओं के कारण राज्य पुलिस की कार्यप्रणाली पर तो प्रश्न चिन्ह लग ही रहा है, राज्य की ध्वस्त होती कानून व्यवस्था भी उजागर हो रही है। डॉ0 प्रतिमा सिंह ने कहा कि महिला अपराधों में नगण्य तथा महिलाओं के लिए सबसे अधिक सुरक्षित मानी जाने वाली देवभूमि में जिस प्रकार महिला अपराध बढ़ रहे हैं यहां तक कि पर्वतीय क्षेत्र जहां महिला अपराध लगभग शून्य रहे हैं पिछले दो वर्ष के अन्दर अनेक ऐसी महिला अपराध व बलात्कार की वारदातें हुई हैं जिनसे पूरी देवभूमि शर्मसार हुई है। डॉ0 प्रतिमा सिंह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धमी से मांग की है कि जिन क्षेत्रों में महिला अत्याचार की घटनायें घटित हुई हैं उन क्षेत्रों के नकारा पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जानी चाहिए तथा पुलिस के जो वरिष्ठ अधिकारी बिगडती कानून व्यवस्था के लिए दोषी हैं उन्हें उनके पद से तत्काल हटाया जाना चाहिए।

See also  हरिद्वार में सीएम बोले कुंभ नगरी को खेल नगरी की भी मिलेगी पहचान