पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ में माउंट कैलाश दर्शन से लौटे यात्रियों का कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व में माला पहनाकर व जूस पिलाकर स्वागत किया गया। माउंट कैलाश, आदि कैलाश और ओम पर्वत के दर्शन करने के लौटे झारखंड निवासी नीलेश अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, महाराष्ट्र निवासी देवांग कडकिया व हिमाचल प्रदेश निवासी सुलोचना चौहान ने कुमाऊं मंडल विकास निगम व पर्यटनविभाग की सराहना की है उन्होंने कहा कि उन्हें आदि कैलाश ओम पर्वत व माउंट कैलाश के अद्भुत दर्शन हुए जिससे वह प्रसन्न है । उन्होंने कहा कि कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरु रानी की पहल के साथ उनके द्वारा नाभीढाग में पौधा रोपण किया गया ।
उन्होंने कहा कि दिनेश गुरु रानी के द्वारा पर्यावरण संरक्षण के तहत उच्च हिमालय क्षेत्र में सराहनीय पहल की जा रही है। सभी यात्रियों को उनकी मुहिम के साथ जुड़कर यात्रा में पौधारोपण व हिमालय को कूड़ा मुक्त करने में अपना योगदान देना चाहिए वहीं माउंट कैलाश तृतीय दल के यात्रियों ने नैनी सैनी एयरपोर्ट परिसर में पौधारोपण किया। उसके बाद गुंजी को होली से रवाना हो गए। दिनेश गुरु रानी ने कहा कि आदि कैलाश यात्रा पंचम दल के यात्रियों ने जॉलिगकोंग परिसर में पौधारोपण किया ।आदि कैलाश केदर्शन किए। दर्शन करने के बाद दल आज बूंदी में रहेगा।
More Stories
सरकारी योजनाओं का ग़लत तरीके से फायदा उठाए जाने पर सीएम धामी सख्त
सीएम धामी ने की रोपाई, कांग्रेस ने कसा तंज
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत