7 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने किया बैंक का उद्घाटन

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने किया बैंक का उद्घाटन

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आज शारदीय नवरात्र के दुर्गा नवमी के पावन अवसर पर उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक के नवीन परिसर का विधिवत उद्घाटन किया। उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक की यह ब्रांच वर्तमान में सभी महिला कर्मचारियों द्वारा संचालित की जा रही है। यह बैंक नवीन परिसर (एमकेपी महाविद्यालय के सामने) में शिफ्ट किया गया है।

इस अवसर पर मुख्य सचिव ने उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक द्वारा ग्राहकों की सुविधा के लिये किये जा रहे प्रयासों की सराहना की तथा ग्रामीण बैंक द्वारा वर्तमान परिसर में स्वयं सहायता समूहों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदर्शित किये गये प्रोडक्ट्स की भी सराहना की।

See also  सीएम धामी ने चंपावत के स्कूली छात्रों से किया ऑनलाइन संवाद

कार्यक्रम में बैंक अध्यक्ष हरि हर पटनायक ने बताया कि उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक द्वारा उत्तराखण्ड में कार्यरत 292 शाखाओं एवं 624 ग्राहक सम्पर्क केन्द्रों के माध्यम से सम्पूर्ण उत्तराखण्ड में बैंकिंग सुविधायें दी जा रही हैं। वर्तमान में बैंक से 20 लाख ग्राहक जुड़े हुए हैं, जिनमें लगभग 10 लाख महिला ग्राहक हैं।