6 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

उत्तराखंड की जेलों से गायब हो गए 581 कैदी कांग्रेस ने सरकारी तंत्र पर उठाए सवाल

उत्तराखंड की जेलों से गायब हो गए 581 कैदी कांग्रेस ने सरकारी तंत्र पर उठाए सवाल

कोरोना काल के दौरान संक्रमण के डर से न्यायालय ने उत्तराखंड की विभिन्न जेलों में कैद 581 कैदियों को पैरोल पर घर भेजने के लिए उत्तराखंड सरकार और पुलिस प्रशासन को हरी झंडी दे दी थी, परंतु कोरोना काल समाप्त होने के बाद पुलिस प्रशासन उन कैदियों को भूल ही गया और कुंभकरण की नींद में सो गया।

इस पूरे प्रकरण पर उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने उत्तराखंड सरकार और पुलिस प्रशासन को खूब खरी खोटी सुनाई है।

दसौनी ने कहा कि प्रदेश में होने वाले हर अपराध में डेमोग्राफिक चेंज की बात करने वाली सरकार आज तक प्रदेश की जनता को साफ-साफ यह नहीं बता पाई है कि किस जिले में कितना डेमोग्राफिक चेंज हुआ है? लेकिन आज प्रदेश में होने वाले अपराधों में यकायक बढ़ोतरी की वजह जरूर मिल चुकी है और वह है उत्तराखंड सरकार और पुलिस प्रशासन की उदासीनता और निकम्मापन।

See also  सीएम धामी ने चंपावत के स्कूली छात्रों से किया ऑनलाइन संवाद

दसौनी ने कहा कि पिछले दो महीने में उत्तराखंड जैसा शांत प्रदेश अपराधियों की शरणस्थली बन चुका है, दुष्कर्मों, डकैतियों हत्याओं की बाढ़ आ गई है ।

प्रदेश में हो रहे अधिकतर अपराधों में सत्तारूढ़ दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं का हाथ होने के साथ-साथ वह सब जेल की सलाखों के पीछे हैं,और 581 खतरनाक कैदी पिछले तीन सालों से उत्तराखंड की वादियों में खुला घूम रहे हैं बिना किसी डर के और पुलिस प्रशासन के पास कोई जवाब नहीं, उनको पैरोल पर घर भेजने के बाद कोई फॉलो अप नहीं किया गया और अब पुलिस प्रशासन उनमें से कुछ अपराधियों के ऊपर इनामी राशि भी घोषित करने जा रही है कुल मिलाकर इस सबमें नुकसान सिर्फ और सिर्फ उत्तराखंड का हुआ है। दसौनी ने कहा कि जितनी फुर्ती ऊर्जा और मुस्तैदी पुलिस विभाग विपक्षी नेताओं और कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न और प्रताड़ित करने में गंवाता है उतना यदि इन अपराधियों पर ध्यान केंद्रित किया होता तो उत्तराखंड में इतनी बड़ी संख्या में अपराध ना हो रहे होते ।

See also  कर्मचारी महासंघ के आंदोलन का एक साल, जबरदस्त अनुशासन और पर्यावरण संरक्षण की शानदार पहल

दसौनी ने कहा कि एक तरफ तो उत्तराखंड सरकार भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने की बात करती हैं, विजिलेंस विभाग को सशक्त बनाने की बात करती हैं अपराधियों पर नकेल कसने की बात करती है लेकिन उत्तराखंड की जनता को 581 खतरनाक कैदियों के मुंह का निवाला बनने के लिए छोड़ दिया गया है। जो उत्तराखंड शासन में कानून व्यवस्था का हाले बयां करने के लिए काफी है।