लोहाघाट के देवीधुरा बाराही धाम में विगत दिनों एक
प्रवृति के व्यक्ति दे द्वारा खेत में काम कर रही बुजुर्ग महिला पर जानलेवा हमला कर उसका गलोबंद लूटने की वारदात ने पूरे बाराही धाम क्षेत्र में सनसनी पैदा करने के साथ इस शांत क्षेत्र में जो कालिख लगी थी उससे निपटने के लिए पुलिस और क्षेत्रीय लोगों ने मिलकर जो प्रयास किया उसकी मिसाल कम ही देखने को मिलती है। दरअसल इस घटने का अनावरण करने के लिए यहां पुलिस और क्षेत्रीय जनता के बीच में जो सहयोग व समन्वय देखने को मिला उसी की वजह से अभियुक्त को 48 घंटे के अंदर ही नैनीताल ज़िले से मय गलोबंद दबोच लिया गया। इस सामूहिक प्रयास की पूरे क्षेत्र में हर घर में चर्चा हो रही है।
जन सरोकारों को लेकर क्षेत्र में कार्य करते हुए अपनी विशिष्ट पहचान बना चुके युवा नेता राजेश बिष्ट की पहल पर वारदात का अनावरण करने वाले सभी पुलिस कर्मियों का नागरिक अभिनंदन किया गया। ये पहला अवसर है जब पुलिस कर्मियों को आम लोगो के साथ ताल मेल से काम करने पर उन्हें जनता द्वारा सामूहिक रूप से सम्मानित किया गया। राजेश बिष्ट की अध्यक्षता व व्यापार संघ के उपाध्यक्ष चंदन बिष्ट के संचालन में हुए समारोह में मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट, हयात बिष्ट, बिशन चमियाल , ग्राम प्रधान ईश्वर बिष्ट, देव सिंह राणा, रमेश राणा, बिशन नेगी, प्रवीण जोशी, हरीश चमियाल, सोनू पांडेय, किशन नेगी आदि लोगो का कहना था कि थानाध्यक्ष डी एन गोस्वामी व चौकी प्रभारी देवेंद्र बिष्ट ने अपनी नई कार्य संस्कृति से ना केवल मॉडल ज़िले की बदलती जा रही पुलिसिंग व्यवस्था में नये आयाम जोड़े है वही यहाँ का आम नागरिक अपने को पुलिस कर्मी मान कर पुलिस को ऐसा सहयोग दे रहा था कि आने वाले समय में किसी भी अपराधी की यहाँ अपराध करने की हिम्मत नहीं होगी।क्षेत्र के दिग्गज नेता लक्ष्मण से लमगड़िया का कहना था कि राजेश बिष्ट की पहल पर जो कार्यक्रम आयोजित हुआ है इससे निश्चय ही यहाँ के सामाजिक वातावरण में नई तासीर आएगी।
इन पुलिस कर्मियों को किया गया सम्मानित
थानाध्यक्ष देवनाथ गोस्वामी
चौकी प्रभारी देवेंद्र बिष्ट
हेड कांस्टेबल सुरेश सिंह
हेड कांस्टेबल रमेश नाथ
हेड कांस्टेबलइन्द्र सिंह
हेड कांस्टेबल प्रमोद भट्ट
हेड कांस्टेबल संतोष सिंह
हेड कांस्टेबल जीवन ग़ब्रयाल
कांस्टेबल नरेंद्र सिंह
कांस्टेबल दीपक सिंह
आरक्षी सचिन कुमार
More Stories
वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में उत्तराखंड के जवानों ने दिखाया दमखम
जबरन धर्मांतरण और डेमोग्राफिक चेंज पर सीएम ने की जनसहभागिता की वकालत
मुख्यमंत्री धामी ने आपदा प्रभावित उत्तरकाशी का हवाई जायजा लिया