उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी को अपने विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार में उल्टे पांव लौटने को मजबूर होना पड़ा। स्पीकर के खिलाफ महिलाओं ने जमकर नारेबाजी की और उन्हें जल्द से जल्द लौटने को कहा। दरअसल विधानसभा अध्यक्ष लालपानी में आपदा प्रभावित इलाके का जायजा लेने गईं थीं मगर यहां लोगों ने उनका भारी विरोध कर दिया। महिलाओं ने आरोप लगाया कि विधायक ने कोई मदद नहीं की लेकिन वो फोटो खिंचवाने और राजनीति चमकाने में जुटीं हैं। स्पीकर पर राजनीति चमकाने का आरोप लगाकर महिलाओं ने उनके सामने ही नारेबाजी शुरू कर दी।
महिलाओं ने कहा कि अतिक्रमण की वजह से सैकड़ों लोगों को मुसीबत हो रही है।मगर विधानसभा अध्यक्ष ने इस पर कभी ध्यान नहीं दिया। साथ ही सवाल पूछा कि पहली बारिश में हालात देखकर भी कड़े कदम क्यों नहीं उठाए गए। महिलाओं ने दिखावा करने की बजाय काम करने और मदद करने की नसीहत भी दी।
More Stories
सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया
LUCC पीड़ित महिलाओं के प्रतिनिधिमंडल ने ज्योति रौतेला के रौतेला के नेतृत्व में सीएम धामी से की मुलाकात, न्याय दिलाने की मांग
ऋषिकेश में आपदा प्रभावित इलाकों में पहुंचे जयेंद्र रमोला, प्रभावितों को मुआवजा देने की मांग